गुरुवार, 8 जनवरी 2009

निगम द्वारा चलित शौचालय प्रांरभ

निगम द्वारा चलित शौचालय प्रांरभ

ग्वालियर दिनांक 06.01.2009- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर तथा डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देश पर शहर की भीड़ भरे व्यस्त बाजारों में नागरिकों को शौचालय तथा पेशाबघर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आज नगर निगम द्वारा आज सुविधायुक्त चलित शौचालय बनाकर महाराज बाड़े पर पहुंचाया। उक्त शौचालय एवं मूत्रालय आधुनिक सुविधायुक्त होकर फायवर का बना है इसके निर्माण में दो लाख रू. व्यय हुआ, इस शौचालय-मूत्रालय में 6 व्यक्ति एक साथ निवृत्त हो सकते है। महिला एवं पुरूषों के लिये पृथक-पृथक शौचालयों की व्यवस्था इस चलित शौचालय में की गई। फिलहाल यह शौचालय जनता की सुविधा के लिये नि:शुल्क रखा गया है।

       इसका एक मॉडल तैयार किया गया है जनता द्वारा इसका लाभ लिये जाने पर शहर के व्यस्ततम मार्ग में भेजे जावेंगे। उक्ताशय की जानकारी कार्यशाला प्रभारी अतिबल सिंह यादव द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई। उक्त शौचालय का प्रयोग महाराज बाड़े पर नागरिकों द्वारा किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: