साधारण सभा व सामान्य प्रशासन समिति की बैठकें 10 को
ग्वालियर 03 अगस्त 09। जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक आगामी 10 अगस्त को दोपहर एक बजे जिला पंचायत के सभागार में आयोजित होगी। इससे पहले इसी सभागार में दोपहर 12 बजे सामान्य प्रशासन समिति की बैठक रखी गई है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार साधारण सभा की बैठक में को-ऑपरेटिव बैंक में ऋण माफी, किसान क्रेडिट कार्ड एवं फसल बीमा योजना की समीक्षा होगी। साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2008-09 में स्वरोजगार हेतु लाभान्वित कराये गये सहरिया जनजाति के हितग्राहियों की समीक्षा होगी। इसके अलावा बीते वर्षों में सिंचाई संस्थाओं द्वारा बनवाई गईं सिंचाई नालियों व हरसी कमाण्ड नहरों के जीर्णोध्दार, कृषि विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं व खरीफ फसल की स्थिति की समीक्षा भी साधारण सभा की बैठक में होगी।
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में जिला पंचायत के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत माह जून तक व्यय एवं वित्तीय वर्ष 2009-10 के बजट अनुमोदन पर चर्चा होगी। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में जिला पंचायत के कर्मचारियों की क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान तथा उन्हें छठवे वेतनमान का लाभ देने संबंधी विषयों पर भी विचार किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें