जाति प्रमाण-पत्र देने के लिये लगेंगे शिविर
ग्वालियर 3 अगस्त 09। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों हेतु जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के लिये जिले में राजस्व निरीक्षक सर्किल, संकुल केन्द्र व नोडल अधिकारी मण्डल मुख्यालय स्तर पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को शिविर प्रोग्राम तैयार कर उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये हैं, जिससे उक्त वर्गों के जरूरतमंद विद्यार्थी अपने जाति प्रमाण पत्र बनवा सकें। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को सुगमता पूर्वक जाति प्रमाण पत्र मुहैया कराने के मकसद से प्रत्येक तीन माह में यह शिविर लगाने के निर्देश दिये हैं, जिससे इन वर्गों के विद्यार्थियों को कलेक्ट्रेट व तहसील के चक्कर न लगाने पडें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें