मंगलवार, 4 अगस्त 2009

बूथ लेबल ऑफिसर्स अपना दायित्व गंभीरता से निर्वहन करें- श्री जैन

बूथ लेबल ऑफिसर्स अपना दायित्व गंभीरता से निर्वहन करें- श्री जैन

ग्वालियर 03 अगस्त 09। आज स्थानीय भगवत सहाय सभागार में अपर कलेक्टर श्री आर. के. जैन की अध्यक्षता में बूथ लेबल ऑफिसर्स की नगर निगम के आगामी चुनाव के परिप्रेक्ष्य में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि बूथ लेबल ऑफिसर्स अपना दायित्व गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में मतदान सूची को अद्यतन बनाने का दायित्व बूथ लेबल आफिसर्स को सौंपा गया है। यह मतदाता सूची बनाने का आधार एक जनवरी 2009 होगा। इस सूची को परिवर्धित और संशोधित करने का दायित्व बी एल ओ. को सौंपा गया है। इस नई मतदाता सूची में नये मतदाताओं के नाम जोड़े जायेंगे और स्थानांतरित तथा मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाये जायेंगे।

       श्री जैन बी. एल. ओ. को निर्देशित किया कि वे पूर्व में तैयार मतदाता सूची के मतदाताओं और उनके मकान का घर-घर जाकर सत्यापन करें, तदुपरांत नई मतदाता सूची तैयार की जाये, जिससे नई मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रहे और नई मतदाता सूची में किसी भी मतदाता का नाम नहीं छूटन चाहिये। लगभग 700 अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता सूची अद्यतन करने के लिये डयूटी लगाई गई है।

      श्री जैन ने बताया कि कल प्रात: साढ़े दस बजे विधानसभावार बूथ लेबल ऑफिसर्स की फिर से बैठक होगी। 15 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के बी. एल. ओ. पद्मा राजे विद्यालय कंपू, 16 ग्वालियर पूर्व विधान सभा क्षेत्र के बी एल ओ. महावीर भवन कंपू और 17 ग्वालियर पूर्व के बी. एल. ओ. श्रीराम पैलेस, दर्जीओली में उपस्थित होंगे।

इस अवसर पर जिला उपनिर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, एस. डी. एम. श्री आदित्य सिंह तोमर, डिप्टी कलेक्टर श्री नियाज खान सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार और बड़ी संख्या में बूथ लेबल ऑफिसर्स मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: