जननी सुरक्षा योजना: मौजूदा वर्ष में अब तक 5894 महिलायें लाभान्वित
ग्वालियर 04 अगस्त 09। जननी सुरक्षा योजना के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष में जून माह के अन्त तक जिले में 5 हजार 894 महिलाओं को लाभान्वित कराया जा चुका है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर अंकुश लगाने के मकसद से संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना संचालित की जा रही है। मौजूदा वर्ष में शासकीय अस्पतालों में भर्ती होकर प्रसव कराने वाली जिले की महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत लगभग 62 लाख 4 हजार रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप मुहैया कराई गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकरने बताया कि गर्भवती माताओं को संस्थागत प्रसव के लिये प्रोत्साहित करने वालीं आशा कार्यकर्ता तथा अन्य समतुल्य कार्यकर्ताओं को भी जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रोत्साहन स्वरूप तकरीबन 7 लाख 4 हजार रूपये की राशि मुहैया कराई गई है। उन्होंने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभान्वित कराई गईं कुल 5 हजार 894 महिलाओं में से 3 हजार 262 महिलायें ग्रामीण अंचल की एवं 2 हजार 632 महिलायें शहरी क्षेत्र की हैं। कुल लाभान्वित महिलाओं में अनुसूचित जाति की एक हजार 473, अनुसूचित जन जाति की 309 व बी पी एल. परिवारों से संबंधित 332 महिलायें शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शासकीय अस्पतालो में हुए प्रसवों में से आठ ऐसे सीजिरियन प्रसव भी शामिल हैं, जिनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवायें भी ली गईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों को इसके लिये 16 हजार रूपये की राशि भुगतान की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें