ऐतिहासिक परपंरागत चकरी मेला 6 अगस्त 09 को हजीरा के पास स्थित मनोरंजनालय मैंदान पर आयोजित होगा
ग्वालियर दिनांक 04.08.2009- नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक परम्परागत चकरी मेले का आयोजन 6 अगस्त 2009 को अपरान्ह 4 बजे हजीरा चौराहे के पास स्थित मनोरंजनालय मैदान पर आयोजित होगा। यह मेला पूर्ण रूप से ग्रामीण परिवेश पर आधारित है ।
इस मेले में सीनियर चकरी, जूनियर चकरी घुमाने के साथ-साथ गर्दन से हसली उठाने, सीने पर पत्थर तोड़ने एवं सुदर्शन चक्र घुमाने जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया जावेगा। यह मेला ग्वालियर रियासत काल से आयोजित होता आ रहा है। पूर्व में यह मेला मोहम्मद गोस के मकबरे ग्वालियर मैदान पर आयोजित होता था। विगत पांच वर्षों से इस मेले का आयोजन अब मनोरंजनालय मैदान पर किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें