बुधवार, 5 अगस्त 2009

नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान 27 नागरिकों की समस्यायें सुनी गई - समस्याओं का निराकरण अंदर 7 दिवस में किये जाने के निर्देश

नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान 27 नागरिकों की समस्यायें सुनी गई - समस्याओं का निराकरण अंदर 7 दिवस में किये जाने के निर्देश

ग्वालियर दिनांक 04.08.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज म0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान आज नगर निगम ग्वालियर में 27 आवेदन प्राप्त हुये। निगमायुक्त द्वारा आवेदनकर्ताओं से मौके पर ही उनकी शिकायत के संबंध में विस्तारपूर्वक सुनवाई की गई तथा शिकायतों के निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई कक्ष में निर्देश प्रदान किये गये।

       जनसुनवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग का 1 आवेदन, जलप्रदाय से संबंधित 11 आवेदन, सम्पत्तिकर विभाग से संबंधित 1 आवेदन, जनकार्य विभाग से संबंधित 3 आवेदन, विद्युत विभाग से संबंधित 2 आवेदन, राजस्व विभाग से संबंधित 1 आवेदन तथा नियोजन शाखा से संबंधित 10 आवेदन प्राप्त हुये इस प्रकार कुल 27 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें निगमायुक्त द्वारा तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अंदर 7 दिवस आगामी जनसुनर्वाई के पूर्व उक्त सभी आवेदनों का निराकरण आवश्यक रूप से किया जावे। अतिक्रमण के संबंध में प्राप्त शिकायत पर हुजरात रोड स्थित पटेल बेण्ड, राजेन्द्र मेडीकल, हरिओम मार्केट, सपना कलर लेब जो कि अतिक्रमण कर बनाये गये हैं इनकी जांच कर अंदर 7 दिवस में हटाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। आज की जनसुनवाई में यह भी निर्देश दिया गया कि उपरोक्त भवनों के निर्माण के समय उक्त क्षेत्र में जो भी उपयंत्री था उसके निलंबन की कार्यवाही की जावे।

आज की जनसुनवाई के दौरान निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के साथ-साथ निगम के अपर आयुक्त द्वय, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, लेखाधिकारी, अधीक्षणयंत्री एवं संबंधित विभागाधिकारी उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: