सहरिया आवासों का शिलान्यास आज, 648 लाख की लागत से बसेगी नवीन बस्ती
शिवपुरी, एक अगस्त 09। सहरिया आवास एवं सेटलमेंट का शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 02 अगस्त को अपरान्ह 12:30 बजे माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में आयोजित समारोह में संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. एम.एस.गिल करेेंगे।
कार्यक्रम में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उघोग राज्यमंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण तथा पर्यंटन मंत्री श्री तुकोजीराव पवार, गृह परिवहन जेल राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया , विधायक शिवपुरी श्री माखन लाल राठौर, विधायक श्री के.पी.सिंह, विधायक श्री देवेन्द्र जैन, विधायक श्री रमेश खटीक, विधायक श्री प्रहलाद भारती विशेष अतिथि होंगे।
उल्लेखनीय है कि सहरिया आवास एवं सेटलमेंट संरक्षण सह विकास योजना के तहत जिले के 29 ग्रामों के 615 सहरिया हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराये जावेंगे। इन आवासों की कुल लागत 459 लाख रूपये होगी। इसके साथ-साथ योजना के तहत 160 हैण्डपंप खनन पर 126 लाख और 16 टयूब बैल खनन पर 29 लाख रूपये की राशि व्यय होगी। इस प्रकार नवीन सहरिया बस्ती पर 648 लाख रूपये की लागत आवेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें