कृषि दर्शन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक 7 अगस्त को
ग्वालियर 04 अगस्त 09। कृषि विकास एवं कृषकोपयोगी विषयों पर आधारित कार्यक्रम कृषि दर्शन तैयार करने एवं पूर्व प्रसारित कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु 7 अगस्त 09 को प्रात: 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी करेंगे।
उपसंचालक कृषि एवं सदस्य जिला स्तरीय नेरोकास्ंटिग समिति जिला ग्वालियर ने बताया कि कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेरोकास्ंटिग कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि एवं ग्रामीण विकास पर आधारित तथा कृषकों को नई तकनीक की जानकारी से अवगत कराने हेतु कृषि दर्शन कार्यक्रम तैयार कर प्रसारित किया जाता है, जिसके संबंध में यह बैठक आयोजित की गई है। बैठक में कृषि दर्शन हेतु कार्यक्रम तैयार करने तथा पूर्व प्रसारित कार्यक्रमों की समीक्षा सहित महत्वपूर्ण चर्चा की जायेगी।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत, वनमण्डलाधिकारी सामाजिक वानिकी, संयुक्त संचालक मत्स्योद्योग, निदेशक दूरदर्शन तथा आकाशवाणी केन्द्र, उप पंजीयक सहकारी समितियां, प्रशिक्षण संगठक कृषि विज्ञान केन्द्र, उप संचालक कृषि विपणन बोर्ड, कृषि , क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य बीज निगम, जिला विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको, इफको ग्वालियर के अलावा कृषक प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें