बुधवार, 5 अगस्त 2009

नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश जारी

नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश जारी

ग्वालियर 04 अगस्त 09। दीनदयाल नगर एवं शताब्दीपुरम् के नागरिकों से प्राप्त शिकायतों को क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण निंयंत्रण बोर्ड द्वारा ग्राम मऊ में आयोजित शिविर में प्रस्तुत किया जिसके संबंध में अपर कलेक्टर द्वारा निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये हैं।

      प्राप्त शिकायतों में दीनदयाल नगर एवं शताब्दीपुरम् की सड़कों के उपयुक्त रखरखाव के संबंध में उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड ग्वालियर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्वालियर विकास प्राधिकरण ग्वालियर को निर्देशित किया गया है। उटीलापीर की पहाड़ी खदान से उत्खनित पत्थर / बोल्डर का इन कॉलोनियों की सड़कों से परिवहन ना करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक यातायात ग्वालियर को निर्देश दिये गये हैं। इसीप्रकार समस्त स्टोन क्रेशर संचालकों को धूल प्रदूषण नियंत्रण हेतु डस्ट सेपरेशन एवं जल छिड़काव की व्यवस्था मुकम्मल करने हेतु माईनिंग ऑफिसर ग्वालियर तथा उत्खनन पट्टाधारियों द्वारा विस्फोटकों के उपयोग से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को रोकने हेतु उपनियंत्रक विस्फोटक आगरा, माईनिंग अधिकारी ग्वालियर तथा थाना प्रभारी महाराजपुरा को संयुक्त जिम्मेदारी दी गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: