शुक्रवार, 7 अगस्त 2009

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में गुना जिला संभाग में सबसे आगे

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में गुना जिला संभाग में सबसे आगे

ग्वालियर 6 अगस्त 09 । राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत संचालित ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में ग्वालियर संभाग में गुना जिला सबसे आगे है । इस योजना के तहत संभाग में कुल 3737 पूर्ण कार्यों में से जून माह तक 3225 कार्य अकेले गुना जिले में पूर्ण हुये हैं । इन पूर्ण कार्यों पर जिले में 21 करोड़ 39 लाख 22 हजार रूपये की राशि व्यय की गई है । इसी प्रकार बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड(बीआरजीएफ)के अन्तर्गत संभाग में कुल 2683 कार्य पूर्ण हो चुके हैं । इन कार्यों पर जून माह तक 41 करोड़ 79 लाख 51 हजार रूपये की राशि व्यय की गई है ।

      इन कार्यों की देखरेख में लगे संभागीय प्रबंधक श्री विशाल सिंह तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत संभाग में जून माह तक 38414 कार्य स्वीकृत किये गये । इनमें से 24750 कार्य प्रचलित है तथा 3737 कार्य पूर्ण हो चुके हैं । इन कार्यों पर 70 करोड़ 99 लाख 61 हजार रूपये की राशि व्यय की गई है । गुना जिले में 8998 कार्य स्वीकृत किये गये । इनमें से 5965 कार्य प्रचलित है एवं 3225 कार्य पूर्ण हो चुके है।  इन कार्यों पर 21 करोड़ 39 लाख 22 हजार रूपये व्यय किये गये हैं । शिवपुरी जिले में 7884 स्वीकृत कार्यों में से 248 पूर्ण हो चुके हैं एवं शेष सभी कार्य प्रगति पर है । इन कार्यों पर जिले में कुल 40 करोड़ 25 लाख 51 हजार रूपये की राशि व्यय की गई है । इसी प्रकार अशोकनगर जिले में स्वीकृत 4906 कार्यों में से 4779 कार्य प्रचलित है एवं 130 कार्य पूर्ण हो चुके हैं । इन पर 3 करोड़ 95 लाख 92 हजार रूपये व्यय किये गये हैं । दतिया जिले में स्वीकृत 4431 कार्यों में से 3015 प्रगति पर है तथा 63 कार्य पूर्ण हो चुके हैं । इन कार्यों पर माह जून तक एक करोड़ 90 लाख 83 हजार रूपये व्यय हुये हैं । ग्वालियर जिले में स्वीकृत 12195 कार्यों में से 3107 प्रगति पर है एवं 71 कार्य पूर्ण हो चुके हैं । इन कार्यों पर कुल 3 करोड़ 48 लाख 13 हजार रूपये व्यय किये गये हैं ।

      श्री तोमर ने बताया कि बीआरजीएफ योजना संभाग के तीन जिलों गुना, शिवपुरी,  एवं अशोकनगर में लागू है । यह योजना दतिया व ग्वालियर में लागू नहीं है । इस योजना के तहत संभाग में माह जून तक कुल 3371 कार्य स्वीकृत किये गये । इनमें से 2683 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 661 प्रगति पर है । इन कार्यों पर 41 करोड़ 79 लाख 51 हजार रूपये की राशि व्यय की गई है । शिवपुरी जिले में स्वीकृत 1965 कार्यों में से 1417 कार्य पूर्ण हो गये है एवं 531 प्रगति पर है । इन कार्यों पर 30 करोड़ 73 लाख 22 हजार रूपये व्यय हो चुके हैं । गुना जिले में स्वीकृत 484 कार्यों में से 427 कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं 57 कार्य प्रचलित हैं। इन पर 2 करोड़ 97 लाख 89 हजार रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है । इसी प्रकार अशोकनगर जिले में कुल स्वीकृत 922 कार्यों में से 839 कार्य पूर्ण हो गये हैं तथा 73 कार्य प्रगति पर है । इन कार्यों पर 8 करोड़ 8 लाख 40 हजार रूपये व्यय किये जा चुके हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: