शुक्रवार, 7 अगस्त 2009

गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस , मुख्य समारोह के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस , मुख्य समारोह के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

ग्वालियर 6 अगस्त/09। स्वतंत्रता की 62 वी वर्षगांठ जिले में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाई जायेगी। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर मुख्य समारोह यहाँ कम्पू के समीप स्थित एस. ए. एफ. ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर रंगारंग व मनमोहक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को भी सम्मानित किया जायेगा।इस दिन मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर रोशनी की जाएगी।

       समारोह की तैयारियों के सिलसिले में प्रभारी कलेक्टर एवं अपर जिला दडांधिकारी श्री आर के जैन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में  संबंधित  अधिकारियों की बैठक लेकर समारोह आयोजन सम्बन्धी जिम्मेदारियाँ सौंपी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा अपर आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री किशोर सिंह राठौर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ओ.पी.भार्गव व जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

       अपर जिला दडांधिकारी श्री आर के जैन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैेयारियों एवं व्यवस्थाओं की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल पर नगर निगम को साफ सफाई पेयजल , कुर्सी ,वाटर प्रूफ पंडाल, फूल मालाएें , गुलदस्ते आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इसी तरह लोक निर्माण विभाग को परेड ग्राउण्ड का समतलीकरण , वेरीकेटिंग करने , आवश्यक स्थानों की पुताई, पोल झण्डा लगाने की व्यवस्था करने , वन विभाग से बेरीकेटिंग हेतु बांस बल्ली उपलब्ध कराने, विद्युत विभाग को सम्पूर्ण विद्युत कनेक्शन व्यवस्था करने, आर. टी. ओ. को स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं छात्राओं को लाने ले जाने के लिए समुचित वाहन व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए।  बैठक में बताया गया कि परेड की तैयारी  शुरू हो गई है । 

       सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए अपर कलेक्टर ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत होना चाहिये। इस बार चुनिन्दा पाँच सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जायेंगे ।

       समारोह स्थल पर अतिथिओं तथा महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों व प्रेस आदि के बैठने के लिए अलग -अलग सेक्टर बनाने के लिए कहा गया है । प्रत्येक सेक्टर के लिए एक -एक अधिकारी की जवबादारी सुनिश्चित की गई है। सभी विभागों के सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को भी अपने-अपने कर्यालयों में ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य समारोह में आवश्यक रूप से शामिल होने की हिदायत दी गई है । 

फायनल रिहर्सल 13 अगस्त को

       स्वतंत्रता दिवस समारोह पर निकलने वाली परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि की फायनल रिहर्सल 13 अगस्त को होगी । यह रिहर्सल ठीक उसी समय के मुताबिक होगी जिसके अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन होने हैं ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: