रविवार, 2 अगस्त 2009

मदाखलत दस्ते ने अस्थाई अतिक्रमण हटाया

मदाखलत दस्ते ने अस्थाई अतिक्रमण हटाया

ग्वालियर दिनांक 01.08.2009& निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देश अनुसार सिटी प्लानर विष्णु खरे, भवन अधिकारी पवन सिंघल, मदाखलत अधिकारी सतपाल सिंह चौहान द्वारा आज गोकुल अपार्टमेंट के सामने सिटी सेंटर में गोकुल विहार में श्री कौरव द्वारा सडक भाग पर दीवार बनाकर अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने पर उसे हटवाया गया। इसी प्रकार गोपालपुरा नाले पर अंगदसिंह द्वारा नाले पर अतिक्रमण कर बनाये गये लेट्रिन बाथरूम एवं पानी के टेंक को हटवाया गया। पूर्व में भी दो बार उक्त अतिक्रमण को हटवाया गया था।

निगमायुक्त की जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत पर मुरार नदी पार टाल के पास पेट्रोल पम्प के बगल में शासकीय भूमि पर शेड बनाकर चल रहे सर्विस स्टेशन को हटवाया जाकर शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया।

       कार्यालय कलेक्टर की जनसुनवाई  के आधार पर सिकंदर कम्पू वार्ड क्र. 53 में चन्द्रशेखर दुबे पुत्र श्री चेतराम दुबे द्वारा अवैध रूप से बिना अनुमति भवन निर्माण कार्य किया जा रहा था। भवन अधिकारी महेन्द्र अग्रवाल की निशानदेही में कार्य को बंद कराया गया।

       झांसी रोड खिड़क से 19 मवेशी ट्रोला में लदवाकर लाल टिपारा गऊशाला भिजवाई गई एवं शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से आवारा मवेशी पकड़कर झांसी रोड़ खिडक में दाखिल किया गया।

       आज की कार्यवाही में सत्यपाल सिंह चौहान मदाखलत अधिकारी, सहायक निरीक्षक अजय सक्सैना, सुघर सिंह, श्याम शर्मा, विजय माहौर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: