बुधवार, 5 अगस्त 2009

खाद्य पदार्थों के निरीक्षण हेतु कलेक्टर ने दल बनाया

खाद्य पदार्थों के निरीक्षण हेतु कलेक्टर ने दल बनाया

ग्वालियर दिनांक 04.08.2009- कलेक्टर जिला- ग्वालियर के निर्देशानुसार खाद्य सामग्री के निरीक्षण हेतु दल गठित किया गया है जिसमें नापतौल विभाग के नापतौल निरीक्षक एस.एस. सिकरवार एवं श्री पंचायती हैं। नगर निगम की ओर से निगमायुक्त द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष गुप्ता को इस दल में अधिकृत किया गया है।

       इस दल का मुख्य उद्देश्य शासकीय भूमि पर चल रही अवैध भैंस डेयरियों का निरीक्षण करना है एवं दूध व्यवसायियों के दूध का परीक्षण करना है। इसी क्रम में आज तेली की बजरिया में अशोक पुत्र रामभरोसी एवं मदनगोपाल/भरोसीलाल, हरिशंकरपुरम में हरिशंकर गोयल की जमीन पर खुली भूमि में भैंस डेयरी का संचालन किया जा रहा है। इन तीनों व्यक्तियों के खिलाफ निगम विधान की द्वारा धारा 264 एवं 248 के द्वारा नोटिस जारी किये जावेंगे एवं नापतौल विभाग द्वारा प्रकरण तैयार किये जावेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: