मंगलवार, 4 अगस्त 2009

विभिन्न स्थानों से स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 03.08.2009- नगर निगम आयुक्त महोदय पवन कुमार शर्मा के निर्देश अनुसार मदाखलत विभाग द्वारा सिटी प्लानर के अनुसार बहोडापुर सागरताल रोड पर कब्रिस्तान की भूमि से चाय का ठेला/पीढी हटाने के लिये जन सुनवाई पत्र के अनुसार श्रीमती मुमताज बेगम/अकबर खान के द्वारा चाय का ठेला/पीढी लगाकर अतिक्रमण कर लिया था जिसे आज दिनांक 3.8.2009 को क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 1 के वसूली प्रभारी की निशानदेही में हटवाया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्वालियर विकास प्राधिकरण ग्वालियर के पत्र अनुसार आवासीय योजना शताब्दीपुरम में भूखण्ड क्र. 282/283 पर अवैध व्यक्तियों द्वारा कमरे बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे प्राधिकरण के एक्जीक्यूटिव यंत्री श्री चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री सुभाष सक्सेना, उपयंत्री ओ.पी. श्रीवास्तव की निशानदेही में उक्त भूखण्डों से कब्जा हटाकर भूखण्ड मालिकों को कब्जा दिलवाया गया।

शहर के मुख्य मार्गो से अवारा मवेशी पकडकर झॉसी रोड खिडक में दाखिल करवाई गई। इसके पश्चात झॉसी रोड खिडक से 16 मवेशी लाल टिपारा गौशाला भिजवाये गये।

आज की कार्यवाही में टी.आई. महाराजपुरा अपने पुलिस बल के साथ मौजूद थे, सत्यपाल सिंह चौहान मदाखलत अधिकारी, सहायक निरीक्षक अजय सक्सैना, सुघर सिंह, श्याम शर्मा, विजय माहौर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: