प्रशासन,पुलिस तथा भू- अभिलेख में जनसुनवाई आज
ग्वालियर 3 अगस्त 09/ शासन की पहल पर जिला कलेक्टर सहित विभागीय जिला कार्यालयों में आज मंगलवार को प्रात: 11 बजे से एक बजे तक जन सुनवाई होगी । भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त कार्यालय में भी जन सुनवाई की विशेष व्यवस्था की गई है । संयुक्त आयुक्त भू - अभिलेख एवं बन्दोबस्त श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा ने कार्यालय सभाकक्ष में हर मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आज से जनसुनवाई का सिलसिला प्रारम्भ करने की बात कही है । उन्होंने नागरिकों से इस अवसर का लाभ उठाने की भी अपील की है । पुलिस विभाग में भी पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से लेकर थाना स्तर तक हर मंगलवार को दोपहर 12 बजे से जनसुनवाई की जाती है ।
जमीन सुनवाई पुलिस कन्ट्रोल रूम में
संभागायुक्त डा.कोमल सिंह की पहल पर ग्वालियर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों पर हर मंगलवार को जनसुनवाई के साथ-साथ जमीन सुनवाई भी की जाती है । ग्वालियर जिला मुख्यालय पर जमीन सुनवाई पुलिस कन्ट्रोल रूम में की जाती है । जमीन सुनवाई में जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहकर समस्याओं का निराकरण करते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें