रविवार, 2 अगस्त 2009

सहरिया आवास एवं सेटलमेंट महत्वकांक्षी योजना है- सिंधिया

सहरिया आवास एवं सेटलमेंट महत्वकांक्षी योजना है- सिंधिया

ग्वालियर 2 अगस्त 09। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि सहरिया आवास एवं सेटलमेंट योजना केन्द्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसका आज शिलान्यास किया गया है। इस योजना के तहत जिले के 29 ग्रामों में 615 सहरिया परिवारों को आवास उपलब्ध कराये जावेंगे। इन आवासों की कुल लागत 4 करोड 59 लाख रूपयें होगी। इसके साथ-साथ योजना के तहत 107 हैण्डपंप एवं 16 टयूबबैलों का खनन किया जावेगा, जिस पर 155 लाख रूपयें की राशि खर्च की जावेंगी।          

 

स्टेडियम का निर्माण जिले के लिए ही नही अंचल के लिए गौरव की बात है

गृह,परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि स्टेडियम का लोकार्पण जिले के लिए ही नही बल्कि अंचल के लिए  गौरव की बात है, उन्होने कहा कि इस स्टेडियम के माध्यम से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होने स्टेडियम के निर्माण पर सभी को शुभकामनाएँं  दी।

खेल सुविधाओं का विस्तार गांव-गांव तक किया जा रहा है

सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश का खेल मंत्रालय गांव-गाव तक खेलों को ले जाने का कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि ऐसी संस्थाएँ जो खेलों के क्षेत्र में कार्य कर रही है, उन संस्थाओ को प्रोत्साहन अवार्ड दिया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि इस स्टेडियम में 80 बैडेड छात्रावासों की सुविधा उपलब्ध रहेंगी, जिससे आने वाले समय में इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताऐं आयोजित होगी।

इस मौके पर खेल एवं युवक कल्याणमंत्री श्री तुकोजीराव पवार ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदाय किये। इस अवसर पर खेल एवं युवक कल्याण संचालक श्री संजय चौधरी, जिला कलेक्टर श्री मनीष श्रीवास्तव, जिला पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार सहित, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: