रविवार, 2 अगस्त 2009

केन्द्रीय मंत्री श्री गिल द्वारा माधवराव सिंधिया खेल परिसर लोकार्पित , प्रदेश में खेल बजट में 10 गुना वृध्दि- पवार

केन्द्रीय मंत्री श्री गिल द्वारा माधवराव सिंधिया खेल परिसर लोकार्पित , प्रदेश में खेल बजट में 10 गुना वृध्दि- पवार

ग्वालियर 2 अगस्त 09। जिला मुख्यालय शिवपुरी में आयोजित एक भव्य समारोह मे आज केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री डॉ एम एस. गिल ने चार करोड अड़तीस लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित माधवराव सिंधिया खेल परिसर का लोकार्पण किया। समारोह में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण तथा पर्यंटन मंत्री श्री तुकोजीराव पवार,, गृह परिवहन जेल राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधियां , विधायक श्री देवेन्द्र जैन, विधायक श्री रमेश खटीक, विधायक श्री के.पी. सिंह विशिष्ठ अतिथि बतौर उपस्थित थे। इस अवसर पर 4 करोड 59 लाख रूपये की महत्वाकांक्षी सहरिया आवास एवं सेटलमेंट योजना का भी शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ0 एम0एस0गिल ने कहा कि शिवपुरी में नवनिर्मित स्टेडियम अंचल के खेल प्रेमियों के लिए एक बडी सौगात है। इस स्टेडियम से भावी खेल प्रतिभाओं का निखार होगा। उन्होने आगे कहा कि आने वाले समय में खेलों के लिए और अधिक बेहतर सुविधाऐं सुलभ कराई जावेंगी। मध्यप्रदेश में खेलों के क्षेत्र में खिलाडियों को दी जा रही सुविधाओं की सराहना करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री गिल ने कहा कि मध्यप्रदेश ऐसा राज्य है, जिसने अपने बजट में खेलों के लिए पर्याप्त प्रावधान किया है। अन्य राज्यों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए। उन्होने कहा कि खेलाें के प्रति और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, मध्यप्रदेश खेलों के क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ रहा है ताकि खेलों के क्षेत्र में और उपलब्धियां अर्जित की जा सकें। उन्होने स्व0 माधवराव सिंधिया के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है, कि इस स्टेडियम का नामकरण भी उनके नाम पर किया गया है।

मध्यप्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण तथा पर्यंटन मंत्री श्री तुकोजीराव पवार ने कहा कि पूर्व में युवा एवं खेल विभाग का 4 करोड 65 लाख रूपयें का बजट था। जो दस गुना बढकर अब 50 करोड से ऊपर  कर दिया  गया है। श्री पवार ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की की । यह  प्रदेश वासियो के लिए खुशी एवं गौरव की बात है, कि हॉकी अकादमी ग्वालियर की 06 महिलाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर, प्रदेश को गौरान्वित किया है। इससे भी बढकर, यह और खुशी की बात है, कि इसकी कप्तानी ग्वालियर जिले की महिला खिलाडी ने की है।

खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों को शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विस्तार किया जा रहा है। प्रत्येक गांव तक खेलों की सुविधाऐं पहुंचे एवं खेल प्रतिभाऐं आगे आ सके। इसके लिए प्रदेश के 500 ग्रामों में नये खेल मैदान विकसित किये गये है। उन्होने कि यह खेल परिसर जिले एवं अंचल की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य करेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में 14 एकेडमियों की स्थापना की गई है। मलखम को स्टेट स्पोर्ट का दर्जा दिया गया है। इस मौके पर श्री पवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने पर उनके द्वारा भेजे गए, संदेश का वाचन किया।

कार्यक्रम को विशेष अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए, भारत सरकार के वाणिज्य एवं उघोग राज्यमंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि स्टेडियम का निर्माण इस बात का प्रतीत है कि लोकार्पण के अवसर पर सभी दलों के लोग उपस्थित हुए है, और इस स्टेडियम के निर्माण में सभी ने अपना पूर्ण सहयोग दिया है। उन्होने कहा कि स्टेडियम के निर्माण के समान ही विकास के क्षेत्र में आगे भी राजनीति से ऊपर उठकर हम सबको मिलजुलकर, कार्य करना होगा। श्री सिंधिया ने कहा कि आने वाले समय में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, सभी दलों एवं युवाओं का एक रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन इस मैदान पर किया जायेगा। जिसमें वे स्वंय भी शामिल होगे, तभी इस स्टेडियम का सही लोकापर्ण होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: