शुक्रवार, 7 अगस्त 2009

पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण की महती आवश्यकता- श्री कुशवाह

पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण की महती आवश्यकता- श्री कुशवाह

केन्द्रीय कारागार के वृक्षारोपण कार्यक्रम में जेल राज्य मंत्री शामिल हुये

ग्वालियर, 6 अगस्त 09/ जेल, गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण आज की महती आवश्यकता है । पेड़ न केवल हमें फल व छाया देते हैं, अपितु ये पर्यावरण मित्र भी होते हैं । इसी बात को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार द्वारा हरियाली महोत्सव के माध्यम से वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है । श्री कुशवाह ने यह बात आज यहाँ केन्द्रीय कारागार में आयोजित हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में कही । इस अवसर पर उन्होंने नव निर्मित जेल भवन प्रांगण में अशोक का पौधा रोप कर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की ।

      इस मौके पर राज्य बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र यादव व नगर निगम के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन ने भी पौध रोपण किया । इनके अलावा सर्व श्री राजेन्द्र डण्डोतिया, कमल माखीजानी, मुन्नेश सिंह जादौन, सुघर सिंह, बाबूलाल विजयवर्गीय मुन्ना सिंह कुशवाह, कौशल बाजपेयी, प्रमोद खण्डेलवाल, सतीश बौहरे, राजेश तोमर, नरेश कुशवाह व महेश कुशवाह समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं व जेल अधीक्षक श्री हरेन्द्र सिंह सहित अन्य जेल अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के छायादार, फलदार व शोभादार पौधे रोपे ।

       जेल राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा कि जेल प्रांगण में रोपे गये पौधे जब आगे चलकर पेड़ बनेंगे तब ये कारागार में सजा काट रहे लोगों की शीतल छाया तो देंगे ही, साथ ही ये पेड़ यहाँ के पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने में भी योगदान देंगे । जेल राज्य मंत्री श्री कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में आज हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से जेल प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के तकरीबन 300 पौधे रोपे गये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: