अजजा बेरोजगारों को रोजगारमूलक प्रशिक्षण
ग्वालियर 11अगस्त 09। उपायुक्त आदिवासी तथा अनुसूचित जाति विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवकों को आदिम जाति कल्याण विभाग के सौजन्य से आवासीय और गैर-आवासीय रोजगारमूलक प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण म प्र. रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रदेश स्तर पर दिया जायेगा।
आदिवासी वेरोजगारों को यह प्रशिक्षण टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड देवास, सेण्ट्रल इंस्टीटयूट ऑफ प्लास्टिक इंजिनियरिंग टेक्नोलॉजी भोपाल, भारत-ओमान रिफायनरी लिमिटेड बीना, सिक्यूरिटी गार्ड सेवा, नेशनल इंन्स्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी तथा अप्पारेल ट्रेनिंग एवं डिजाइन सेंटर इंदौर, होटल प्रबंधन खानपान तकनीकी एवं पोषण आहार संस्थान भोपाल, निर्माण उद्योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे आदिम जाति वर्ग के मजदूरों को विभिन्न व्यवसाय का प्रशिक्षण, इंन्स्टीटयूट फॉर डिजाइन ऑफ इलेक्ट्रिकल मीजरिंग इन्स्टूमेंट मुंबई में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अलाव आदिवासी बेरोजगारों को ड्रायविंग तथा बी पी ओ. कम्पनीज जैसे जैनपेक्ट का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग अथवा उपायुक्त आदिवासी विकास ग्वालियर से संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें