इस माह नसबंदी शिविरों का आयोजन
ग्वालियर 11 अगस्त 09। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि आगामी 12 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, 19 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार, 26 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई, 26 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 22 अगस्त को जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल हॉस्पिटल ग्वालियर तथा 29 अगस्त को जिला चिकित्सालय मुरार में भी महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा।
प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा तथा द्वितीय बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में पुरूष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार तृतीय बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई और चतुर्थ बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में पुरूष नसबंदी शिविर का आयोजन किय जायेगा। प्रत्येक शनिवार को जिला चिकित्सालय मुरार में पुरूष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नसबंदी के लिये तिथि का निर्धारिण कर दिया गया है तथा उन्हें वार्षिक लक्ष्य भी दे दिया गया है। ये ऑपेरशन प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ. दीप्ति दत्ता, डॉ. अनीता श्रीवास्तव, डॉ. रजनी जैन, डॉ. व्ही के. गुप्ता, डॉ. आर. बी. कुरेले द्वारा किया जायेगा। सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि वर्ष में शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करें तथा अपरिहार्य कारणों से यदि नसबंदी शिविर स्थगित किया जाता है तो इसके लिये अगली तिथि संबंधित अस्पताल के प्रभारी द्वारा तय की जायेगी तथा अस्पताल प्रभारियों को हर माह की 26 तारीख को प्रगति प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें