बुधवार, 4 नवंबर 2009

नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान 23 नागरिकों की समस्यायें सुनी गई

नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान 23 नागरिकों की समस्यायें सुनी गई

ग्वालियर दिनांक 03.11.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज म0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान आज नगर निगम ग्वालियर में 23 आवेदन प्राप्त हुये। निगमायुक्त द्वारा आवेदनकर्ताओं से मौके पर ही उनकी शिकायत के संबंध में विस्तारपूर्वक सुनवाई की गई तथा शिकायतों के निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई कक्ष में निर्दश प्रदान किये गये।

आज की जनसुनवाई में स्वास्थ्य विभाग की 6, पी.एच.ई प्रोजेक्ट विभाग से संबंधित 1, सिटीप्लानर की 4, अशोक कुलश्रेष्ठ के विभाग से संबंधित -1, विद्युत विभाग की 1, मदाखलत विभाग के 2, सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित 2 शिकायतें, शिक्षा विभाग से संबंधित एक शिकायत राजस्व विभाग से संबंधित एक शिकायत, सम्पत्तिकर एवं पार्क विभाग से संबंधित 2-2 शिकायतें एवं जनकल्याण विभाग से संबंधित 1 शिकायतें प्राप्त हुई।

जनसुनवाई के दौरान अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेश शर्मा, उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया अभय राजनगांवकर, लेखाधिकारी दिनेश बाथम के साथ-साथ समस्त विभागों के विभागधिकारी उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: