शुक्रवार, 6 नवंबर 2009

50 लाख के सड़क विद्युतीकरण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न

50 लाख के सड़क विद्युतीकरण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न

ग्वालियर दिनांक 06.11.2009- हुडको योजनांतर्गत बनायी जा रही हुरावली रोड ग्वालियर चम्बल संभाग की सबसे खुवसुरत सडक होगी उक्त उदगार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज हुरावली रोड़ पर हुड़को योजनांतर्गत बनायी जा रही सड़क पर 50 लाख की लागत से विघुतीकरण के उदघाटन कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि नगर निगम परिषद के संकल्प अनुसार हुड़को अंतर्गत सातो प्रस्तावित सड़को का निर्माण अंतिम चरण में है, और उनके निर्माण होते ही शहर का नक्शा बदल जावेगा। उन्होंने कहा कि इस सडक पर 50 लाख रूपये की लागत से साडे तीन किलो मीटर लम्बाई मे अत्याधुनिक खम्बे लगाकर विघुत पोल का निर्माण किया जा रहा है। इसी अनुरूप शहर की बनने वाली सातों सड़को पर विघुतीकरण किया जावेगा। महापौर द्वारा इस अवसर पर कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिये ।

       उद्धाटन अवसर पर नगर निगम के अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, अधीक्षणयंत्री आर.सी. कुलश्रेष्ठ, कार्यपालनयंत्री प्रेम पचौरी, उपायुक्त मुरार प्रदीप श्रीवास्तव थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: