सोमवार, 2 नवंबर 2009

प्रदेश की 53 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न

प्रदेश की 53 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न

प्रदेश के सर्वांगीण विकास में प्रत्येक प्रदेशवासी की भूमिका महत्वपूर्ण

ग्वालियर एक नवम्बर 09। स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण में भागीदारी बनाने के लिये मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर ग्वालियरवासियों को अपना सर्वांगीण योगदान प्रदान करने का संकल्प प्रदेश के केविनेट मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने गरिमामय समारोह में दिलाया। श्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश वासियों के नाम संदेश का वाचन किया तथा स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान की आकर्षक प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वद्यालय के कुलपति श्री विजय सिंह तोमर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सर्वश्री चिमन भाई मोदी, चन्दन सिंह पंधाना, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा, पूर्व महापौर माधवशंकर इन्द्रापुरकर सर्वश्री अभय चौधरी, बज्जर सिंह गुर्जर, भारत भूषण शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री अरिवन्द कुमार, पुलिस महानिरीक्षक चम्बल रेंज श्री एस के. झा, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री ए सांई मनोहर, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे तथा ग्वालियरवासी उपस्थित थे।

      प्रत्येक प्रदेशवासी के दिल में अपने प्रदेश के प्रति प्रेम और समर्पण का भाव जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर मध्यप्रदेश की स्थापना के 53 वीं वर्षगांठ राजधानी भोपाल से लेकर ग्राम पंचायतों तक समारोह पूर्वक आयोजित की गई। इसी कड़ी में ग्वालियर जिले का मुख्य समारोह वीरांगना झांसी की रानी समाधि स्थल प्रांगण पर आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीयध्वज के ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ स्थापना वर्ष समारोह का शुभारंभ हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया, जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपने प्रदेश के महत्व को समझने तथा मध्य प्रदेश एतिहासिक, सांस्कृतिक व पुरातात्विक महत्व, उर्वरा भूमि, खनिज और वन सम्पदा, हमारी सांस्कृतिक एकता के प्रति ध्यान आकृष्ट कर अपनी सम्पदाओं पर गर्व करने की सलाह दी तथा कहा कि प्रत्येक प्रदेशवासी मध्यप्रदेश के विकास में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि परिवार से समाज, समाज से प्रदेश, प्रदेश से राष्ट्र का निर्माण होता है। जब प्रदेश सुख, समृध्दि और विकसित बनेगा तभी राष्ट्र भी उन्नत और विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना सकेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपना सर्वागीय योगदान प्रदान करने की अपील भी की है।

      समारोह में स्कूली छात्रों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण गीतों की रंगारंग प्रस्तुती दी गई। जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कादम्बरी आर्य और डी सी. जैन मासूम द्वारा किया गया।

प्रदेश के 53 वें स्थापना वर्ष पर मंत्री ने किया पौधरोपण

       प्रदेश की स्थापना की 53 वीं वर्षगांठ पर केविनेट मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर स्थित पार्क तथा पोलिटेक्निक कॉलेज के मुख्यद्वार के समीप पौधरोपण किया। श्री मिश्रा ने पोलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार के पथ मार्ग पर सप्तपर्णी व समाधि स्थल पर अमलतास का पौध रोपा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा ने अतिथिगण को बताया कि फूलबाग गुरूद्वारों से पड़ाव चौराहे तक दोनों पथमार्ग पर पौध रोपण किया जावेगा तथा उसके रख रखाओं की जिम्मेदारी गुरूद्वारा दाता बंदी छोड़ के कार सेवकों द्वारा उठायी जायेगी। समाधि स्थल पार्क का रख रखाव नगर निगम ग्वालियर द्वारा किया जायेगा।

      इस अवसर पर ए डी एम. श्री आर के. जैन, अपर कलेक्टर श्री आर के. मिश्रा, अपर आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि श्री अभय चौधरी श्री बज्जर सिंह गुर्जर, भारतभूषण शर्मा सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: