शुक्रवार, 6 नवंबर 2009

74वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता, महापौर ने दिये आयोजन को भव्यता प्रदान करने के निर्देश

74वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता, महापौर ने दिये आयोजन को भव्यता प्रदान करने के निर्देश

ग्वालियर दिनांक 06.11.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता 13 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है इस 74 वें आयोजन के संबंध में आज महापौर की अध्यक्षता में तरण पुष्कर पर बैठक आयोजित की गयीं जिसमें तमाम महत्वपूर्ण मुददों पर चर्चा कर निर्णण लिये गये।

       बैठक की अध्यक्षता कर रहे महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने गत वर्ष सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस वर्ष आयोजन को और अधिक भव्यता प्रदान किये जाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में मौजूद समिति के सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे और जिन पर विचार रखे और जिन पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति टीमें शिरकत करेंगी। सभी टीमों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सम्पर्क किया जा रहा है। अधिकांश टीमों के भाग लेने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। बैठक में महापौर खेलरत्न इस वर्ष अवार्ड कैप्टन रूप सिंह के नाम से 21 हजार रूपये और शिवाजी पंवार के नाम से 11 हजार रूपये का पुरस्कार क्रमश: पुरूष व महिला सीनियर व जुनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी को प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा टीमों की आवास व आवास स्थल से प्रतियोगिता स्थल पर लाने व ले जाने के लिये बाहनों की व्यवस्था की गयी है। जिसके तहत दो वसो और दो जीपों को लगाये जाने की स्वीकृति दी गयी, साथ ही अफिशियल्स और मांग अनुसार दी टीमों को होटल में आवास व्यवस्था कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की ।

प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें दो स्थानीय टीमें शामिल है। स्थानीय टीमों को पूर्व की भांति इस वर्ष भी दस दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता टीमों को क्रमश: दो एवं एक लाख रूपये वतौर पुरस्कार दिये जायेगे। प्रतियोगिता के फायनल मैंच का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण कराये जाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता के दौरान विज्ञापन की व्यवस्था कराये जाने के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन किये जाने के अलावा सिटी प्लानर लेखाधिकारी व विज्ञापन प्रभारी को शामिल किया गया है। बैठक में खेल एवं शिक्षा प्रभारी श्रीमती हेमलता रामेश्वर भदौरिया, पार्षद महेश गौतम पार्षद राकेश महौर एवं बी.एच.ए. के. सचिव नारायण प्रसाद कटारे अन्नासाहब शिंदे जमील अहमद जिला एवं युवा कल्याण अधिकारी नगर निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित थें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: