गुरुवार, 5 नवंबर 2009

बालश्री प्रतियोगिता में बाल भवन के बच्चों ने बाजी मारी

बालश्री प्रतियोगिता में बाल भवन के बच्चों ने बाजी मारी

ग्वालियर 4 नवम्बर 09। माह अगस्त 09 में भोपाल बाल भवन में आयोजित जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित, संभागीय बाल भवन ग्वालियर में 7 बच्चों ने भाग लिया था। इन सभी बच्चों ने अपनी योग्यता एवं हुनर का प्रदर्शन विभिन्न प्रतियोगिताओं में किया, इन सात में से तीन बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बालश्री प्रतियोगिताओं के लिये किया गया है।

      महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक सुरेश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल में आयोजित जोनल स्तरीय बालश्री प्रतियोगिता में चयनित हुए बच्चों में विकास धमन-सृजनात्मक कला, निर्भय सक्सेना सृजनात्मक प्रदर्शन कला एवं शिवानी तोमर का चयन सृजनात्मक लेखन कला में किया गया है।

      ज्ञातव्य हो कि, माह सिंतम्बर 09 में संभागीय बाल भवन ग्वालियर में क्षेत्र स्तरीय बालश्री प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिनमें चार विधाओं में सात बच्चों को विषय विशेषज्ञों द्वारा जोनल स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चुना गया था। राष्ट्रीय स्तर पर बालश्री प्रतियोगिता का आयोजन आगामी दिसंबर माह में राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली में किया जायेगा। यदि दिल्ली में इन बच्चों का चयन किया जाता है। उन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। श्री तोमर ने बताया कि, बाल भवन में बच्चों को संबंधित विधाओं के अनुदेशकों एंव पर्यवेक्षक आशालता श्रीवास्तव द्वारा नियमित रूप से प्रतियोगिताओं में भाग लेने संबंधी मार्गदशर्न प्रदान किया जाता है। यही कारण है कि मात्र डेढ़ वर्ष पूर्व स्थापित संभागीय बाल भवन में अब तक 450 बच्चों द्वारा अपना पंजीयन करवाया गया है एवं बच्चे यहां आकर स्कूली अनुशासन से मुक्त हो अपनी रूचि के अनुसार विधाओं का प्रशिक्षण प्रप्त कर रहे हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: