भर्ती प्रक्रिया में लापरवाही , लिपिक निलंबित, सी ई ओ. को नोटिस
ग्वालियर 31 अक्टूबर 09। संविदा शाला शिक्षक श्रेणी 3 की भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2009 में अनियमिततायें बरतने पर जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जनपद पंचायत घाटीगांव के कार्यालय सहायक वर्ग 3 राजेन्द्र लिखार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा सी ई ओ. जनपद पंचायत राजीव शुक्ला से अनियमितताओं के संबंध में 3 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
संविदा शाला शिक्षक श्रेणी 3 भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2009 में अनियमितताओं की प्राप्त शिकायती प्रकरण में जांच उपरांत सत्य पाये जाने पर दोषी लिपिक की निलंबन की कार्यवाही की गई, निलंबन अवधि में श्री लिखार का मुख्यालय जनपद पंचायत डबरा रहेगा। साथ ही शासन नियमानुसार अंतरिम चयन सूची के प्रकाशन उपरांत आपत्तियां प्राप्त करने, अंतिम चयन सूची के प्रकाशन पश्चात दो दिवस के अंतराल में प्रथम काउंसिलिंग करने, आवेदकों को समय पर सूचना पत्र जारी न करने, अंतिम चयन सूची का सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाशन नहीं कराने जैसी बरती गई अनियमितताओं के संबंध में सी ई ओ. जनपद पंचायत से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही प्रथम एवं द्वितीय काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहे अंतिम चयन सूची के समस्त पात्र आवेदकों को पुन: नियमानुसार पंजीकृत डाक से सूचना देने तथा प्राथमिकता कम में नियुक्ति की कार्यवाही करने संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें