सात दिवसीय ''मध्यप्रदेश गौरव प्रदर्शनी'' शुरू , केबिनेट मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने किया उद्धाटन
ग्वालियर एक नवम्बर 09। मध्यप्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा समस्त विभागों के सहयोग से लगाई गई '' मध्यप्रदेश गौरव प्रदर्शनी'' भी आज से आम लोगों के अवलोकनार्थ शुरू हुई। पड़ाव स्थित कलावीथिका में लगाई गई इस प्रदर्शनी का उद्धाटन जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए मध्यप्रदेश दिवस समारोह के मुख्य अतिथि एवं प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने किया। इस अवसर पर महापौर श्री विवेकनारायण शेजवलकर, व सर्वश्री अभय चौधरी व बज्जर सिंह गुर्जर सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री ए सांई मनोहर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुभाष चन्द्र अरोड़ा व उप संचालक जनसंपर्क श्री जी एस. मौर्य सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। यह प्रदर्शनी सप्ताह भर अर्थात 7 नवम्बर तक प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी।
केबिनेट मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जनप्रतिनिधयों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लगाई गई ''मध्य प्रदेश गौरव प्रदर्शनी'' में एक नवम्बर 1956 को मध्यप्रदेश की स्थापना के पश्चात प्रदेश में हुए विकास के विविध आयामों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। यह फोटो प्रदर्शनी खासकर जिले की विकास उपलब्धियों पर आधारित है। साथ ही मध्यप्रदेश के अब तक के मुख्यमंत्री व समय-समय पर सम्मानित हुए प्रदेश के शिक्षाविदों के चित्र भी बखूबी ढंग से प्रदर्शित किये गये हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिले को दी गई सौगातें व उनके भ्रमण के चित्र भी प्रदर्शनी में लगाये गये हैं। जन समस्याओं के त्वरित समाधान एवं मैदानी अमले की बायोमीट्रिक प्रणाली से हाजिरी लेने के लिये बरई विकास खण्ड में स्थापित किये गये जन मित्र समाधान केन्द्र, नंदनवन फलोद्यान, नगर विकास, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा, लाड़ली लक्ष्मी, स्वास्थ्य योजनाओं व जैविक खेती सहित विकास से जुड़े अन्य विविध पहलुओं को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। ग्वालियर एवं चंबल अंचल के दर्ुन्दान्त डकैतों के दुर्लभ चित्र भी पुलिस विभाग द्वारा प्रदर्शनी में लगाये गये हैं।
सप्ताह भर चलेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
पड़ाव स्थित कला वीथिका में प्रदेश के स्थापना दिवस से पूरे सप्ताह तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं जन संपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे हैं। पहले दिन अर्थात स्थापना दिवस की संध्या पर यहां राष्ट्रभक्तिपूर्ण कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कड़ी में 5 नवम्बर को महिला कवि सम्मेलन व 7 नवम्बर को सम्प्रेषण माध्यमों से जुड़े लोगों अर्थात पत्रकारों का कवि सम्मेलन आयोजित होगा। यह दोनों कवि सम्मेलन उक्त तिथियों में सांयकाल 6.30 बजे शुरू होंगे। सप्ताह के शेष दिनों अर्थात 2, 3, 4, 6 नवम्बर को नगर व जिले की युवा प्रतिभाओं को यह मंच सुलभ कराया जायेगा। इन तिथियों में नगर के युवा गीतकार व संगीतकार व नाटयविधा आदि से जुड़े कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। इन कार्यक्रमों में भाग लेने के इच्छुक युवा व कलाकार सांयकाल 6 बजे कला वीथिका में श्री डी सी. जैन मासूम अथवा कादम्बरी आर्य से संपर्क कर सकते हैं। इनसे मोबाइल फोन नंबर क्रमश: 94257-92988 व 94253-40442 पर संपर्क किया जा सकता है।
वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगितायें अब कलावीथिका में
मध्यप्रदेश सप्ताह के उपलक्ष्य में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रहीं वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता अब पड़ाव स्थित कला वीथिका में आयोजित होंगी। पहले यह प्रतियोगितायें पद्मा विद्यालय में आयोजित की जानी थी। आयोजन समिति की सदस्य श्रीमती कादम्बरी आर्य ने बताया कि हाई स्कूल व हायर सेकण्डरी स्तर के विद्यार्थिर्यों के लिये चित्र कला प्रतियोगिता 4 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कलावीथिका में आयोजित होगी। इसी तरह प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता 6 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कला वीथिका में आयोजित की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें