मनोहर ऊटवाल राज्यमंत्री द्वारा पत्रकारों से चर्चा की गई
ग्वालियर दिनांक 05.11.2009- म0प्र0 में भाजपा सरकार द्वारा नगरीय विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उसी का परिणाम है कि ग्वालियर जैसी नगर निगम द्वारा पिछले 5 वर्षों में लगभग 300 करोड़ की अनेक परियोजनायें सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई। उक्त उद्गार नगरीय प्रशासन एवं विकास राज्यमंत्री मनोहर ऊटवाल द्वारा आज मुरैना क्षेत्र के भ्रमण पर प्रस्थान से पूर्व ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा करते हुये व्यक्त किये।
पत्रकारों के एक प्रश्न का जबाब देते हुये नगरीय प्रशासन मंत्री मनोहर ऊटवाल द्वारा कहा गया कि बी.ओ.टी. आधार पर नगर निगमों में कराये जा रहे विकास कार्यों के बेहतर परिणाम परिलक्षित हो रहे है। पूर्व में बी.ओ.टी. आधार पर प्रदेश में सड़कों का निर्माण कराया गया जिसके परिणामस्वरूप नागरिकाें को अच्छी सड़कें मिली। इसकी सफलता को देखते हुये अब शहरी क्षेत्रों में भी बी.ओ.टी. आधार पर अनेक महत्वपूर्ण कार्य प्रांरभ हुये हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा कचरा प्रबंधन, पेयजल सप्लाई इत्यादि कार्यों में बी.ओ.टी. आधार पर चलायी गई परियोजनायें प्रशंसनीय है। ग्वालियर में प्रदेश की प्रथम लेण्डफिल साईट 30 करोड़ की लागत से
बी.ओ.टी. आधार पर तैयार की गई है। इससे न केवल शहर कचरामुक्त होगा बल्कि शहर को कचरे के उत्पादों से एक व्यवसाय भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि नगर पालिक की जिम्मेदारी नगर निगमों की जिम्मेदारी अब केवल नाली-झाडू नहीं रह गई बल्कि नागरिकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये जो नगर निगम सक्षम है वही सफल हो सकती है। ग्वालियर नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण तथा पेयजल आपूर्ति के किये गये प्रयास सराहनीय है। कर्मचारी कल्याण के विषय में पत्रकारों के प्रश्न का जबाब देते हुये श्री ऊटवाल ने कहा कि ग्वालियर नगर निगम द्वारा बाल्मीकि समाज के कल्याण के लिये अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं। वर्तमान परिषद द्वारा बाल्मीकि समाज के मृतकों के वारिसों की अनुकम्पा नियुक्तियों में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुये सफाई कर्मचारी के बच्चे को रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति दी।
निगम के जनसम्पर्क अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा मान0 मंत्रीजी को अवगत कराया गया कि निगम की वर्तमान परिषद द्वारा 220 सफाई कर्मचारियों को स्थायीकरण की कार्यवाही की गई तथा 338 कर्मचारियों को क्रमोन्नति वेतनमान दिये गये।
क्रमोन्नति वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों में 246 चतुर्थ श्रेणी तथा 92 तृतीय श्रेणी के कर्मचारी थे तथा वर्तमान परिषद द्वारा 910 सफाई कर्मचारियों को क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिया गया। उन्होंने मान0 मंत्रीजी को अवगत कराया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा 32 करोड़ की लागत से हुडको योजनांतर्गत शहर में 7 मार्गों का उन्नयन किया जा रहा है तथा प्रोजेक्ट उत्थान के तहत मलिन बस्तियों में लगभग 50 करोड़ रू. की लागत से विकास कार्य कराये जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें