डॉ. कोमल सिंह ने दूरभाष पर ग्रामीणों से संपर्क कर लिया योजनाओं का फीडवैक
ग्वालियर 3 नवम्बर 09। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने आज संभाग के सभी पाँचों जिलों के एक-एक गांव में दूरभाष पर ग्रामीणों से चर्चा कर रवी फसल की तैयारियों एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। ग्रामवासियों ने मच्छरों द्वारा बुखार फैलने की समस्या बताई। साथ ही ग्रामीणों ने डी ए पी. खाद की मांग की। संभागायुक्त ने स्वास्थ्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को गांवों में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने की हिदायत दी। उन्होंने मलेरिया रोग से बचाव के आवश्यक उपाय करने की ग्रामीणों से अपील की है। इसी प्रकार ग्रामीणों ने संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह को रवी फसल की सिंचाई के लिये नहरों से पानी उपलब्ध कराने की मांग पर उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने की हिदायत दी है।
संभागायुक्त ने टेली गांव कार्यक्रम में आज ग्वालियर जिले की डबरा जनपद पंचायत के ग्राम इकोना, शिवपुरी जिले की नरवर जनपद पंचायत के ग्राम कांकर, गुना जिले की राघौगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम खिरिया, दतिया जिले की भाण्डेर जनपद पंचायत के ग्राम टौरी तथा अशोक नगर जिले की मुंगावली जनपद पंचायत के ग्राम इकोदिया में दूरभाष पर ग्रामवासियों से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त टेली गांव कार्यक्रम में सीधे ग्रामीणों से चर्चा कर फीडवैक लेते हैं एवं उन गांवों में विशेष शिविर लगवाकर अधिकारियों से प्राप्त समस्याओं का निराकरण करवाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें