शुक्रवार, 6 नवंबर 2009

निगमायुक्त द्वारा निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिये ठेकेदारों की मैराथन बैठक ली

निगमायुक्त द्वारा निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिये ठेकेदारों की मैराथन बैठक ली

ग्वालियर दिनांक 06.11.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने जनकार्य विभाग के समस्त इंजीनियर्स एवं ठेकेदारों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान वार्ड क्र.1 से 60 वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों की वार्डवार समीक्षा की गई। निगमायुक्त ने अधीक्षणयंत्री एवं कार्यपालनयंत्री को निर्देश दिये हैं कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन कार्यों का लोकार्पण तीन दिवस के अंदर आवश्यक रूप से करा लिये जावें। शेष जो कार्य लंबित हैं उनकी समीक्षा करते हुये ठेकेदार एवं सब-इंजीनियरों को निर्देशित किया गया कि गतिशील कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण किये जावे।

निगमायुक्त ने समस्त उपयंत्री एवं सहायकयंत्रियों को निर्देशित किया कि किसी भी ठेकेदार का भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिये जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य पूर्ण कर लिया गया है उनके बिल तत्काल तैयार कर भुगतान की कार्यवाही पूर्ण करावें। किसी भी ठेकेदार का भुगतान लंबित होने पर उपयंत्री एवं सहायकयंत्रियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जावेगी।

समीक्षा के दौरान कार्यपालनयंत्री से जानकारी प्राप्त की गई कि क्या वर्तमान में जिन चौराहों का विकास कार्य चल रहा था वह पूर्ण हो चुका है। कार्यपालनयंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि हुजरात चौराहा, मैथिलीशरण चौराहा, गस्त का ताजिया चौराहा एवं राममंदिर चौराहे का कार्य पूर्ण हो चुका है। निगमायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि इन चौराहों का उद्धाटन दो दिवस के भीतर आवश्यक रूप से करा लिया जावे।

समीक्षा के दौरान ठेकेदार कैलाश शर्मा द्वारा समय पर कार्य न किये जाने एवं वर्तमान में लगातार कार्य किये जाने हेतु आग्रह करने के बावजूद भी कार्य न करने के कारण ठेकेदार कैलाश शर्मा को तत्काल ब्लेक लिस्ट किये जाने के निर्देश दिये गये।

वर्तमान में मौलिक कार्य एवं अन्य कार्य जिनकी निविदायें आंमत्रित की जा चुकी हैं और निविदा स्वीकृति हेतु लंबित है ऐसे सभी प्रकरणों का निराकरण अंदर 24 घण्टे में कर ठेकेदार को कार्यादेश जारी करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने समीक्षा के दौरान जनकार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 24 घण्टे के अंदर प्रत्येक वार्ड में मौलिक कार्य एवं अन्य जो भी कार्य चल रहे हैं और किस मद से चल रहे हैं उनकी पृथक-पृथक सूची बनाकर वार्डवार तैयार कर उपलब्ध कराई जावे। इसके लिये अगर अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता हो तो उसकी भी व्यवस्था तत्काल की जावे।

पूर्व में जिन ठेकेदारों को कार्य में लापरवाही बरतने पर एवं समय पर कार्य न करने के कारण ब्लेक लिस्ट किया जा चुका है उनके द्वारा जो कार्य करना थे वो ब्लेक लिस्ट के कारण लंबित है उन कार्यों की पुन: निविदायें बुलाकर कार्य प्रांरभ कराया जावे। निगमायुक्त द्वारा वार्ड क्र.1 से वार्ड क्र.60 की वार्डवाईज समीक्षा की और जिन-जिन वार्डों में वर्ष 2004-05, 2005-06, 2006-07 और 2007-08 के कार्य लंबित है तथा कार्य जिस किसी भी मद से स्वीकृत हैं उन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने की व्यवस्था की जावे।

वर्ष 2009-10 के मौलिक कार्यों की भी समीक्षा की गई, उपस्थित उपयंत्री एवं सहायकयंत्री द्वारा बताया गया कि अधिकतर कार्यों की निविदायें आंमत्रित की जा चुकी है। अनेक कार्यों की निविदायें स्वीकार हो चुकी हैं जिनके कार्य प्रांरभ करा दिये गये हैं। समस्त वार्डों की समीक्षा में पाया गया कि अधिकतर वार्डों में 75 प्रतिशत के अधिक के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष 25 प्रतिशत कार्य गतिशील हैं, शेष 25 प्रतिशत कार्यों को भी शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराये जाने की व्यवस्था की जा रही है।

हुडको के सहयोग से निर्मित की जा रही विभिन्न सड़कों की समीक्षा भी की गई। उपस्थित कार्यपालनयंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि विभिन्न सड़कों का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। ए.बी. रोड से सागरताल रोड होते हुये चार शहर का नाका रोड़ निर्माण की तीनों पुलियों की निर्माण का कार्य एवं डिवाईडरों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। कुछ क्षेत्र में वॉटर लाईन डालने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है वह कार्य भी समय-सीमा के अंतर्गत पूर्ण कर लिया जावेगा। सात न0 चौराहे से गोले का मंदिर, हजीरा से सिमको, सिटीसेन्टर से हुरावली वाले सड़कों का कार्य युध्द स्तर पर जारी है।

आज की बैठक में निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के अतिरिक्त अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, अधीक्षणयंत्री द्वय प्रेम पचौरी एवं आर.सी. कुलश्रेष्ठ के साथ-साथ कार्यपालनयंत्री, सहायकयंत्री एवं उपयंत्री तथा समस्त ठेकेदार उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: