सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

17वीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता

17वीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता

मेजवान नगर निगम ने जीता उद्धाटन मैच - डॉ. पवन शर्मा मैन ऑफ द मैच

ग्वालियर दिनांक-30.01.2010- नगर निगम की मेजवानी में आज शुरू हुई 17वीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्धाटन मैच में पवन शर्मा मैन ऑफ द मैच के शानदान प्रदर्शन (63 रन, 3 विकेट) की बदौलत नगर निगम ने एम.ई.एस. महाराजपुरा को 57 रनों से पराजित किया।

       कै0 रूप सिंह स्टेडियम पर आयोजित प्रतियोगिता का उद्धाटन महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम सभापति बृजेन्द्र ंसिह जादौन ने की। शिक्षा एवं खेल प्रभारी श्रीमती आशा संतोष राठौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थी। महापौर ने टूर्नामेंट का शुभारंभ गेंद पर बल्ले के प्रहार ने किया। उद्धाटनस्वरूप डाली गई गेंद सभापति के हाथों से निकली। प्रांरभ में आयोजन समिति की ओर से अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, कार्यपालनयंत्री विद्युत अतिबल सिंह यादव, एडीबी लेखाधिकारी रामकिशोर गुप्ता व खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने अतिथियों को पुष्पहार व पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।

       महापौर द्वारा टूर्नामेंट के शुभारंभ की घोषणा के साथ ही वातावरण धमाकों की आवाज से गूंज उठा वहीं रग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में अठखेलिया करने लगे। इस अवसर पर पार्षद कृष्णराव दीक्षित, जगत सिंह कौरव, दिनेश सिकरवार, प्रदीप रत्नाकर, राजेश भदौरिया, प्रकाशचन्द्र कोरी, सचिव जी.डी.सी.ए. रवि पाटनकर, पिच क्यूरेटर अजय शस्त्रबुद्वे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सत्यपाल सिंह चौहान ने किया।

       प्रतियोगिता का उद्धाटन मैच गत वर्ष की उपविजेता मेजवान नगर निगम और एम.ई.एस. महाराजपुरा की टीमों के बीच खेला गया जिसमें मेजवान टीम ने 57 रन से विजय हासिल की मेजवान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 6 विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें प्रांरभिक बल्लेबाज डॉ. पवन शर्मा ने सर्वाधिक 63 रन 5 चौकों की मदद से बनाकर टीम को ठोस आधार दिया। इसके अलावा राजेन्द्र करोसिया ने 31, राजेश खरे ने 22, वीरेन्द्र पारासर ने 12 व कप्तान दिग्विजय सिंह ने 10 रन की उल्लेखनीय पारी खेली।

       एम.ई.एस. महाराजपुरा की ओर से एम.एस. रावत ने 2 व विवेक ने एक विकेट लिया, 3 खिलाड़ी रन आउट हुये। जबाबी पारी में एम.ई.एस.महाराजपुरा की टीम लक्ष्य से 57 रन पूर्व 115 रन बनाकर सिमट गई। एम.एस. रावत 22, गौतम कुमार 22 व लक्ष्मी राठौर 33 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर नहीं खेल सका। नगर निगम की ओर से पवन शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुये 2 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाये उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 2 तथा वीरेन्द्र पारासर व दिग्विजय सिंह ने 1-1 विकेट लिया।

       आज खेले गये दूसरे मैच में वन विभाग ने शा. डाक्टर एकादश को 8 विकेट से पराजित किया। इस मैंच में प्रेम छापरिया को नाबाद 43 रन और एक विकेट के लिये मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। डाक्टर एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 108 रन बनाये। वन विभाग की ओर से मुकेश शर्मा ने 3 तथा भूपेन्द्र व्यास व प्रेम छापरिया ने 1-1 विकेट लिये। जबाबी पारी में वन विभाग ने 14.5 ओवर में 2 विकेट खोकर विजय लक्ष्य प्राप्त कर लिया। प्रेम छापरिया ने 43 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 5 चौके जड़े नितिन बाथम ने 3 चौकों की मदद से 32 रन बनाये। आशीष भार्गव ने 19 रन की पारी खेली। डाक्टर एकादश की ओर स श्रीराम व वैभव ने एक-एक विकेट चटकाया। आज के मैचों के एम्पायर आनंद शर्मा व आलोक यादव थे। स्कोरर की भूमिका राघवेन्द्र सिंह चौहान ने निभाई।

       निगम के खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि आज 31 जनवरी 2010 को दो मैच खेले जायेंगे। पहला मैच प्रात: 08.30 बजे से न्यायालय एकादश विरूद्व पुलिस एकादश और दूसरा मैच दोपहर 12.30 बजे से आर.ई.एस. कैम्पस विरूद्व पंचायत विभाग मुरार के मध्य खेला जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: