17 वीं अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता, स्कूली शिक्षा विभाग व उच्च शिक्षा विभाग मुरैना अगले दौर में
ग्वालियर दिनांक- 02.02.2010- नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित 17 वीं अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गये मैंच मे स्कूली शिक्षा विभाग ने भारतीय जीवन बीमा निगम को 8 विकेट से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।
कैप्टन रुपसिंह स्टेडियम पर आज सुवह जीवन बीमा निगम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जीवन बीमा निगम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरो 9 विकेट के नुकसान पर 121 रन का स्कोर खडा किया। जीवन बीमा निगम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए संजय शर्मा ने सर्वाधिक 19, अजय टण्डन व सुनील सिंह ने 17-17 रन तथा अशोक तिवारी 16 रन व उपकार सघू 15 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इम्तियाज कुरैशी ने 3 विकेट, भूपेन्द्र सिंह 2 विकेट व भगवत शर्मा ने 1 विकेट व 3 बल्लेवाज रन आउट हुये।
जबाबी पारी खेलते हुये प्रांरभिक बल्लेबाज आलोक गौड़ व कपिल 29 रन के स्कोर पर कपिल 10 रन बनाकर सुनील ने उपकार द्वारा कैंच आउट किया। दूसरे विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी करते हुये आलोक गौड़ 43 रन 40 गेंदों में 4 चोकों की सहायता से बनाये इन्हें संजय सिंह ने बोल्ड किया। गौरव ने शानदार अर्द्वशतकीय पारी खेलते हुये नाबाद 53 रन 32 गेंदों में 7 चौकों व 1 छक्के सहायता से बनाते हुये टीम को जीत दिलाई व मैच के मेन ऑफ द मेच रहे। जीवन बीमा निगम की ओर से गेंदबाजी करते हुये संजय सिंह व सुनील ने 1-1 विकेट लिया।
आज खेले गये दूसरे मैंच मे उच्च शिक्षा विभाग मुरैना ने सिंचाई विभाग को 25 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। आज खेले गये मैच में टॉस जीतकर उच्च शिक्षा विभाग मुरैना के कप्तान रामेन्द्र तोमर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के स्थान पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। मुरैना के प्रांरभिक बल्लेबाज प्रमोद राजावत व सुरेन्द्र प्रताप ने पहले विकेट के लिये 53 रन के स्कोर पर अंशार खान ने बोल्ड किया। दूसरे विकेट के लिये खेलते हुये सुरेन्द्र व मनीष श्रीवास्तव ने 53 रन जोड़ते हुये टीम का स्कोर 106 रन के योग पर मनीष 18 रन बनाकर राजेन्द्र द्वारा बोल्ड किये गये तथा सुरेन्द्र प्रताप ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुये 97 रन 64 गेंदों में 13 चौकों तथा एक छक्के की सहायता से बनाये एवं हरीश शर्मा की गेंद पर विकेट कीपर द्वारा कैट आउट हुये।
दूसरे मैच की जबाबी पारी में खेलते हुये सिंचाई विभाग के प्रांरभिक बल्लेबाजों ने ठोस शुरूआत करते हुये पहले विकेट के लिये 95 रन की साझेदारी करते हुये हरीश शर्मा ने 30 गेंदों में 60 रन 5 चौकों व 3 छक्कों को सहायता से शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुये रामेन्द्र द्वारा बोल्ड हुये व राजेन्द्र पाल को भी 20 रन के योग पर रामेन्द्र द्वारा बोल्ड किये गये। इस प्रकार प्रांरभिक बल्लेबाज के आउट होते ही पूरी टीम 16.1 ओवर में 134 रन बनाकर सिमट गई। तेजेन्द्र व रामेन्द्र ने 3-3 विकेट लिये व 4 बल्लेबाज रन आउट हुये। मैच का मैन ऑफ द मैच सुरेन्द्र प्रताप को उनकी शानदार बल्लेबाजी पर दिया गया।
निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने वताया कि कल 3 फरवरी को दो मैच खेले जायेगे पहला मैंच प्रात: 8:30 बजे पुलिस एकादश विरूद्व जीवाजी विश्वविद्यालय व दूसरा मैच 12.30 बजे वन विभाग विरूद्व शासकीय प्रेस वाड़ा के मध्य खेला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें