बुधवार, 3 फ़रवरी 2010

उपायुक्त एवं सहायक आयुक्तों ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया

उपायुक्त एवं सहायक आयुक्तों ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया

निगमायुक्त द्वारा 24 घण्टे में कचरे की सभी शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिये

ग्वालियर दिनांक-02.02.2010- महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता के निर्देश क्रम में आज नगर निगम के तीनों सहायक आयुक्त तथा मुरार क्षेत्र के उपायुक्त द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में क्षेत्रीय कार्यालयों के व्यवस्थापन के कारण सफाई व्यवस्था से बदली स्थितियों का निरीक्षण और पर्यवेक्षण किया गया।

      उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि मुरार क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालयों से स्टाफ की व्यवस्था के अंतर्गत 15 कर्मचारियों को भेजा गया था जिनमें से 12 कर्मचारियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी गई है तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र.8 अंतर्गत दीनदयाल नगर के लिये 20 कर्मचारियों को भेजा गया था जिनमें से 12 कर्मचारियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई दी गई है। उन्होंने बताया कि मुरार क्षेत्र में सभी क्षेत्रीय कार्यालयों तथा वार्डों पर नियमित रूप से कचरा उठाने का कार्य किया जा रहा है आज सदर बाजार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर नालियों का मलबा भी निकलवाया गया।

      उपायुक्त मुरार द्वारा बताया गया कि सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आगामी 24 घण्टे के अंदर अपने-अपने क्षेत्रों में कर्मचारियाें की ब्लॉक बाईज डयूटी लगाकर इसकी सूचना निगमायुक्त को दी जावे। उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में सहायक आयुक्त गुलाबराव काले द्वारा आज विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों अंतर्गत आने वाले वार्डों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। श्री काले द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा वार्ड क्र.11 के पार्षद प्रदीप रत्नाकर के साथ क्षेत्रीय कार्यालयों में पदस्थ स्टाफ का भी निरीक्षण किया गया। वार्ड क्र.11 में चार कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये तथा कचरे की कुछ स्थानों पर ढेरियां पाई गई जिन्हें तत्काल क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित कर हटवाया गया। श्री काले ने बताया कि उनके क्षेत्र में 16 कन्टेनर कचरा उठाने के लिये रखे गये हैं सभी 16 कंटेनरों से आज कचरा लेण्डफिल साईड भिजवाया गया।

      श्री काले द्वारा जती की लाईन, 50 न. क्वार्टर, चार शहर का नाका, शर्मा फार्म रोड पर कचरे की शिकायतें पाये जाने पर क्षेत्राधिकारियों से स्थल पर पहुंचकर कचरा हटाने की कार्यवाही की गई।

सहायक आयुक्त जयकृष्ण गौड़ द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय 19 में कर्मचारियों के स्थानांतरित होने से उत्पन्न हो रही स्थिति से नियंत्रण पाने के लिये वार्डवाईज सफाई के ब्लॉक बनाने के निर्देश दिये गये। सहायक आयुक्त जगदीश शर्मा द्वारा भी अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था व्यवस्थित करने के प्रयास किये हैं उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आगामी 24 घण्टे के अंदर सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था पूर्वानुसार व्यवस्थित कर दी जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: