भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के मध्य 24 फरवरी को खेले जाने वाले क्रिकेट मैच की तैयारियों की समीक्षा
ग्वालियर 7 फरवरी 10। भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के मध्य ग्वालियर में खेले जाने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की तैयारियों को समय-सीमा में मुकम्मल करने के मकसद से राज्य शासन के प्रमुख सचिव एवं जीडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रशांत मेहता ने आज महत्वपूर्ण बैठक ली । गौरतलब है कि भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के बीच यह रात-दिनी क्रिकेट मैच दूधिया रोशनी में यहा रूपसिंह स्टेडियम में 24 फरवरी को खेला जायेगा ।
जीडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष श्री मेहता ने रूपसिंह स्टेडियम परिसर में आयोजित हुई बैठक में पिच, मैदान, दर्शक दीर्घाओं , खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम मीडिया कक्ष समेत मैच से जुड़ी तमाम तैयारियों के संबंध में जीडीसीए के सदस्यों से विस्तार से चर्चा की । श्री मेहता ने बताया कि इस बार दर्शकों की सुविधा को ध्यान रखकर दर्शक गैलरी की बैठक व्यवस्था को बदला गया है । उन्होंने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा कम संख्या में गैलरी के टिकिट विक्रय किये जायेंगें, जिससे हरेक दर्शक आराम से बैठकर मैच का आनंद ले सके । दर्शकों की सुविधा के लिये दर्शक दीर्घा में सीटों की नम्बरिंग भी की जायेगी । श्री मेहता ने बताया कि एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिये मैच के आयोजन से जुड़ी कमेटियों में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी शामिल किये जायेंगे । जीडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष के मुताबिक इस बार लगभग 23 हजार दर्शकों के लिये क्रिकेट मैच देखने की व्यवस्था की जा रही है । बैठक में मैच के लिये विभिन्न श्रेणियों के टिकिट की कीमतों आदि पर भी चर्चा हुई ।
उल्लेखनीय है कि रूपसिंह स्टेडियम में 24 फरवरी को भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के मध्य खेला जाने वाला अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच इस स्टेडियम का 12 वां मैच होगा । इससे पहले हुये 11 मैचों में से 9 में भारतीय टीम खेली है । यह स्टेडियम भारत के लिये काफी भाग्यशाली रहा है । यहां भारत ने 9 में से 7 मैचों में विजयश्री हासिल की है । रूपसिंह स्टेडियम में भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के बीच यह दूसरा मैच होगा । इससे पहले दोनो देशों के बीच 12 नवम्बर 1991 को यहां अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से पराजित किया था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें