कुलैथ के आंगनबाड़ी केन्द्रों को अनियमितता के चलते कारण बताओ नोटिस
ग्वालियर 7 फरवरी 10। ग्राम जिंगसौली एवं कुलैथ के आंगनबाड़ी केन्द्रों का एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी बरई श्री मनोज कुमार खरे द्वारा शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
ग्राम कुलैथ में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जहां अनियमितता पाई गई वहीं जिंगसौली से आंगनबाड़ी केन्द्र पर व्यवस्थायें सुनिश्चित पाई गई । ग्राम कुलैथ में आंगनबाड़ी केन्द्रों को अनियमितता के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किये जा रहे हैं ।
ग्राम कुलैथ में संचालित चार आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्र 66 बंद पाया गया , आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 67 पर केवल आंगबाड़ी सहायिका उपस्थित थी जिनके द्वारा बताया गया कि सांझा चूल्हा व्यवस्था के अंन्तर्गत भोजन ही प्रदाय जा रहा है । इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 65 एवं कुलैथ ग्राम में बच्चे उपस्थित नहीं पये । सभी अनियमितता पाये जाने पर आंगनबाड़ी केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये । इसी प्रकार स्वसहायता समूह को निर्धारित मीनू एवं मात्रा के अनुसार नाश्ता आदि प्रदान करने के संबंध में भी कारण बताओ नोटिस जारी किये जा रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें