सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

शेष परीक्षार्थियों को यात्रा भत्ते का भुगतान 4 फरवरी तक

शेष परीक्षार्थियों को यात्रा भत्ते का भुगतान 4 फरवरी तक

ग्वालियर एक फरवरी 10। महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत संविदा पर्यवेक्षक चयन परीक्षा में शामिल हुए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को यात्रा भत्ता का भुगतान किया जा रहा है। जिन महिला परीक्षार्थियों ने यात्रा भत्ते का भुगतान प्राप्त नहीं किया है, वे अपने परीक्षा प्रवेश पत्र दिखाकर मोती महल स्थित संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय से 4 फरवरी तक यह भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुरेश सिंह तोमर ने बताया कि व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा यह परीक्षा गत 31 जनवरी को ली गई थी। इस परीक्षा के लिये ग्वालियर नगर में 25 केन्द्र बनाये गये थे, इन केन्द्रों पर भी यात्रा भत्ते के भुगतान की व्यवस्था की गई थी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: