वैद्य खदानों का सीमांकन करने के लिये संयुक्त दल गठित
ग्वालियर एक फरवरी 10। घाटीगाँव क्षेत्रान्तर्गत राजस्व भूमि या वन भूमि क्षेत्र में चल रही वैद्य खदानों का सीमांकन करने के लिये अधिकारियों का संयुक्त दल गठित किया गया है। इस क्षेत्र की वैद्य खदानों के सीमांकन के लिये 4 फरवरी 10 तिथि नियत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय खनिज शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारियों के संयुक्त दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आदित्य सिंह तोमर, परिक्षेत्र घाटीगांव मोहना, सोन चिरैया अभ्यारण्य के अनुविभागीय अधिकारी वनमण्डल (पदेन), श्री आर के. शर्मा अपर तहसीलदार धाटीगांव, श्री रामकुमार जाटव राजस्व निरीक्षक भू अभिलेख, श्री दुर्गसिंह मौर्य राजस्व निरीक्षक भू अभिलेख, श्री अशोक गुप्ता राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख, श्री श्रीनिवास शर्मा राजस्व निरीक्षक वृत्त मोहना, श्री लक्ष्मी नारायण राजस्व निरीक्षक वृत्त घाटीगाँव, सर्किल पटवारी सर्वश्री ओम प्रकाश गुर्जर, श्री प्रकाश नारायण श्रीवास्तव, श्री बृजकिशोर श्रीवास्तव, श्री संजय शर्मा, श्री संतोष शर्मा, श्री महेन्द्र भार्गव, श्री राधाकिशन शर्मा एवं श्री हरिमोहन बाथम शामिल हैं। गठित दल को वैद्य खदानों के सीमांकन कार्य के अतिरिक्त क्षेत्र में चलने वाली अवैध खदानों को चिन्हित कर विस्तृत प्रतिवेदन 10 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के संबंध में निर्देश दिये गये थे। लेकिन अपरिहार्य कारणों से नियत की गई तिथियों को सीमांकन कार्यवाही संपादित न होने से उक्त खदानों के सीमांकन हेतु पुन: 4 फरवरी 10 तिथि नियत की गई है। नियत दिनांक से सीमांकन कार्रवाई पूर्ण होने तक निरंतर की जायेगी।
गठित दल को नियत तिथि 4 फरवरी 10 को सीमांकन कार्रवाई हेतु सीमांकन तिथि से पूर्व परस्पर समन्वय स्थापित कर आवश्यक रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें