सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

लोक अदालत में कुल 72 प्रकरणों का निराकरण

लोक अदालत में कुल 72 प्रकरणों का निराकरण

ग्वालियर 30 जनवरी 10। जिला एवं सत्र  न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में आज शनिवार को लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर में किया गया। श्री सिध्दार्थ तिवारी रजिस्ट्रार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि उक्त लोक अदालत में कुल 72 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इन 72 प्रकरणों में आपराधिक 7, क्लेम प्रकरण 4, सिविल प्रकरण 8, विद्युत अधिनियम के 27 तथा प्रीलिटीगेशन के 3 एवं लोक उपयोगी सेवा के 23 प्रकरणों का निराकरण किया गया। दुर्घटना क्लेम प्रकरणों में अवार्ड राशि दो लाख एक हजार रूपये के रूप में स्वीकृत की गई।

       लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण खण्डपीठ क्रमांक-1 के पीठासीन अधिकारी श्री हृदेश चतुर्थदशम अपर जिला न्यायाधीश, सदस्य श्री ओम प्रकाश शर्मा एडवोकेट, खण्डपीठ क्रमांक-2 श्री एन पी. सिंह अष्ठम अपर जिला न्यायाधीश एवं खण्ठपीठ क्रमांक-3 श्री डी के. त्रिपाठी श्रयोदशम अपर जिला न्यायाधीश एवं सदस्य श्री प्रदीप वोरसे व श्री उपेन्द्र श्रीवास अधिवक्ता, खण्डपीठ क्रमांक-4 सिविल प्रकरणों के पीठासीन अधिकारी श्रीमती कविता वर्मा पंचम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 एवं सदस्य श्रीमती गीता गुप्ता एडवोकेट, खण्डपीठ क्रमांक-5 के श्री ए के. मंसूरी जे एम एफ सी., सदस्य श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव एवं खण्डपीठ क्रमांक-6 के पीठासीन अधिकारी श्री ए के. त्रिपाठी एकादशम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, सदस्य श्री गंगाराम शर्मा एडवोकेट द्वारा प्रीलिटिगेशन का निराकरण किया गया।

       इस अवसर पर नेशनल, यूनाइटेड इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड तथा संभागीय प्रबंधक म प्र. विद्युत मण्डल एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी श्री अरूण प्रधान जिला विधिक सहायता अधिकारी तथा काफी संख्या में पक्षकारगणों ने उपस्थित होकर लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण कराने में सहयोग दिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: