स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण में औद्यौगिक विकास महत्वपूर्ण पहलू - श्री मिश्रा
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा ''इण्ड-एक्सपो 2010'' का समापन
ग्वालियर एक फरवरी 10। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा है कि स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण के लिये प्रदेश का औद्यौगिक विकास भी महत्वपूर्ण पहलू है। इस बात को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने इन्वेस्टर्स मीट व एम पी. एक्सपोर्टेक जैसे आयोजनों को प्रमुखता दी है, जिससे प्रदेश में औद्यौगिक क्षेत्र में पूँजी निवेश बढ़े और हमारे यहां के उत्पादों को अच्छा बाजार व अच्छी कीमतें मिल सकें। श्री मिश्रा आज ग्वालियर में सम्पन्न हुए दसवें राष्ट्रीय व्यापार मेला एवं प्रदर्शनी ''इण्ड-एक्सपो 2010'' के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। चार दिनों तक चले इस व्यापार मेले में मध्यप्रदेश सहित गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि प्रांतों से आये उद्यमियों ने भाग लिया। औद्यौगिक प्रदर्शनी में 116 स्टॉल लगाईं गई थीं, जिसमें निजी इकाइयों समेत सार्वजनिक क्षेत्र की एन टी. पी सी. सहित बी एस एफ. व रेलवे आदि ने भी अपने उत्पाद प्रदर्शित किये।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि ''इण्ड-एक्सपो 2010'' से ग्वालियर के साथ-साथ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर अंचल के औद्यौगिक परिवेश को पुन: बुलंदियों पर पहुँचाने में यह औद्यौगिक मेला महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। श्री मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन्वेस्टर्स मीट आदि के माध्यम से उद्यमियों को मंच देने की सफल कोशिश की है। आगे भी प्रदेश सरकार औद्यौगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिये हर संभव मदद देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के लिये साझा प्रयासों की जरूरत है अत: उद्यमी भी इस दिशा में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करें। श्री मिश्रा ने ग्वालियर अंचल में तेजी से बढ़ रहे ट्रान्सफार्मर उद्योग को और बुलंदियों पर पहुँचाने के लिये हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
एम एस एम ई. विकास संस्थान इंदौर के संचालक श्री एस. विजय कुमार ने ''इण्ड-एक्सपो 2010'' की गतिविधियों व सफलता पर विस्तार से प्रकाश डाला। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री जी डी. लड्डा ने प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। विभिन्न सेक्टर के उद्यमियों ने इस आयोजन के संबंध में अपने विचार रखे। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि श्री अनूप मिश्रा ने औद्यौगिक मेले में भाग लेने आये उद्यमियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। समापन समारोह में औद्यौगिक विकास केन्द्र के प्रबंध निदेशक श्री के के. तिवारी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी श्री आर के. खेतान, श्री विष्णु गर्ग, श्री विजय गोयल, श्री भूपेन्द्र जैन सहित विभिन्न प्रांतों से आये उद्यमी व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें