विकास के आड़े नहीं आयेगा धन : महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता
ग्वालियर दिनांक- 01.02.2010- नगर निगम के प्रशासनिक भवन के निर्माण में धन की कमी नहीं आने दी जावेगी। उक्त उद्गार महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा आज नगर निगम ग्वालियर के सिटीसेन्टर पर निर्माणाधीन स्व. नारायण कृष्ण शेजवलकर प्रशासनिक भवन के भूतल निर्माण हेतु प्रांरभ किये गये सीमेंट कंक्रीट कार्य के भूमि पूजन में व्यक्त किये गये।
उन्होंने कहा कि नगर निगम का प्रशासनिक भवन जल्द से जल तैयार हो इसके लिये निगम द्वारा भरपूर प्रयास किये जावेंगे। निर्माण हेतु धन की कमी बाधक नहीं बनेगी।
भूमि पूजन से पूर्व निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने भवन निर्माण का ले-आउट श्रीमती गुप्ता को दिखाया उन्होंने बताया कि निगम की इस बिल्डिंग का भूतल तक का ढ़ाचा आगामी जुलाई माह से पूर्व तैयार कर लिया जावेगा। निर्माणाधीन भवन के दो तलों पर पार्किंग रहेगी जिसमें एक साथ 208 कारों का पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा। महापौर महोदया द्वारा भवन के निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री का निरीक्षण भी किया। निगमायुक्त द्वारा बताया गया कि सीमेंट कंक्रीट से पूर्व भवन में स्थायी दीमक उपचार कराया जावेगा ताकि भविष्य में दीमक के कारण बिल्डिंग को कोई नुक्सान ना पहुंचे।
निगमायुक्त द्वारा महापौर को अवगत कराया गया कि निर्माणाधीन भवन के निर्माण तथा गुणवत्ता पर निगाह रखने के लिये एक इंजीनियर को स्थायी रूप से निर्माण होने तक साईट पर ही पदस्थ किया गया है। नगर निगम की प्रशासनिक भवन का ठेका आर.बी. गर्ग एण्ड कम्पनी को दिया गया है। सम्पूर्ण प्रशासनिक भवन के निर्माण पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा लगभग 8.5 करोड़ रूपया व्यय किया जावेगा।
कार्यक्रम में अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, कार्यपालनंयत्री जनकार्य प्रेम पचौरी, सहायकयंत्री सुशील कटारे, उपयंत्री हसीन अख्तर एवं प्रमोद चौहान उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें