पं. उपाध्याय के आदर्श देते हैं समर्पण की प्रेरणा - महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता
ग्वालियर दिनांक 11 फरवरी 2010& पं. दीनदयाल जी उपाध्याय ने सादा जीवन उच्च विचार के आदर्शो से जीवन को जीया और ऐसा उदाहरण समाज के समक्ष प्रस्तुत किया जिससे आने वाली पीढ़िया राष्ट्र की सेवा के लिये सज्जित होगी तथा पं. उपाध्याय के आर्दश युग युग तक समपर्ण की प्रेरणा देते रहेगें।
यह विचार महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने दीनदयाल नगर चौराहे पर दीनदयाल प्रतिमा पर पं. दीनदयाल जी उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित पुष्पाजंलि कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर संबोधित करते हुये पूर्व महापौर माधव शंकर इन्दापुरकर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानव वाद का जो जीवन दर्शन दिया है उससे आने वाली पीढ़िया युग-युग तक अनुप्राणित होती रहेगी। वहीं इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि पं. दीनदयाल जी उपाध्याय जीवन पर्यन्त समाज, राष्ट्र और राजनैतिक जीवन में राष्ट्रवाद की भावना भरने में जुटे रहे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुये किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा , पूर्व विधायक ध्यानेन्द्र सिंह ने आग्रह किया कि किसी भी कार्यक्षेत्र में सेवा की भावना होना चाहिये एवं हर मण्डल में कार्यकर्ताओं को दलित बस्तियों में जाकर काम करना चाहिये जिससे संगठन का कार्य आगे बढ़े और पं. दीनदयाल जी के सपनो को पूरा किया जा सके।
इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुये जीडीए के उपाध्यक्ष धीर सिंह तोमर ने किया। कार्यक्रम का संचालन देवेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर मंच पर पार्षद आशा आशा राठौर, एमआईसी सदस्य डा अंजली रायजादा, संगठन मंत्री राकेश डागौर, पूर्व पार्षद नरेश गुप्ता, मीना सचान, अजय अरोरा, सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें