28 फरवरी 2010 तक कर जमा करने वाले करदाताआें को मिलेंगे उपहार
नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि शहर के नागरिकों को सम्पत्तिकर समय पर जमा करने के लिये प्रोत्साहित एवं जागरूक बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ग्वालियर द्वारा एक बार फिर उपहार योजना प्रांरभ की जा रही है जिसके तहत 03 फरवरी 2010 से 28 फरवरी 2010 तक करदाताओं द्वारा वार्ड पर पहुंचकर कर संग्रहक के माध्यम से, सिटीजन सर्विस सेन्टर या एम.पी.ऑन लाईन बेव पोर्टल के माध्यम से सम्पत्तिकर या समेकित कर जमा कराया जायेगा। ऐसे सभी करदाताओं के मध्य लॉट्री पद्वति से पर्ची डालकर क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर प्रथम व द्वितीय विजेता एवं शहर स्तर पर प्रथम व द्वितीय विजेता का चयन किया जायेगा। इसके पश्चात एक समारोह के माध्यम से उन सभी सम्मानीय करदाताओं को पुरूस्कृत किया जायेगा जिसमें क्षेत्रीय कार्यालयवार उपहार में प्रथम पुरूस्कार विजेता को 5 हजार रू. लागत की गृह उपयोगी सामग्री (टी.वी इत्यादि) एवं द्वितीय पुरूस्कार विजेता को 3 हजार रू. लागत की गृह उपयोगी सामग्री (डी.वी.डी. इत्यादि) से सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही सम्पूर्ण शहर स्तर पर भी दो विजेताओं के नाम लॉट्री पद्वति से निकाले जायेंगे जिसमें प्रथम विजेता को 15 हजार लागत की गृह उपयोगी सामग्री एवं द्वितीय पुरूस्कार विजेता को 10 हजार रू. लागत की गृह उपयोगी सामग्री पुरूस्कार स्वरूप माननीय महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा प्रदान की जावेगी।
बड़े बकायादारों को भेजे जायेंगे नोटिस
नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत चालू वित्तीय वर्ष के शेष अंतिम दो माह में प्रतिवार्ड से 20 बड़े सम्पत्तिकर बकायादारों को चिन्हित किया जायेगा तथा उनको डिमाण्ड नोटिस भेजने के बाद कर जमा करने के लिये प्रेरित किया जायेगा लेकिन नोटिस भेजने के बाद भी 15 दिन तक बकाया कर की राशि जमा न होने पर प्रकरण को आगे बढ़ाने की कार्यवाही वसूली प्रभारी द्वारा की जायेगी तथा ऐसे प्रकरण में उपायुक्त सम्पत्तिकर द्वारा धारा 175 एवं 178 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें