मंगलवार, 16 फ़रवरी 2010

अवकाश के दिनों में भी जमा होगा समपत्तिकर

अवकाश के दिनों में भी जमा होगा समपत्तिकर

निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों को किया निर्देशित

 

ग्वालियर दिनांक- 11.02.2010- नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत अब वित्तीय वर्ष 2009-10 के लिए केवल दो माह फरवरी एवं मार्च का ही समय शेष रह गया है जिसको देखते हुए निगमायुक्त डा पवन कुमार शर्मा ने आमजनों की सुविधा के लिए वित्तीय वर्ष के शेष दो माह के लिए सामान्य कार्य दिवस के साथ ही सभी शासकीय अवकाश के दिनों में भी समपत्तिकर जमा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। जिससे आमजन अपनी सुविधानुसार किसी भी दिन अपना समपत्तिकर जमा करा सकें।

निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2009-10 समाप्ति की ओर है तथा राजस्व वसूली की दृष्टि से चालू वित्तीय वर्ष के शेष दो अंतिम महीने फरवरी एवं मार्च अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इस समयावधि में अभियान चलाकर युद्वस्तर पर बकाया एवं चालू वर्ष की डिमाण्ड के विरुद्व देय राशि की वसूली अभियान चलाया जायेगा। इसी को देखते हुये निगमायुक्त डॉ. शर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि चालू वित्तीय वर्ष के शेष अंतिम दो माह के लिये सामान्य कार्यालय दिवस के साथ ही उक्त अवधि में सभी शासकीय अवकाश के दिनों में भी वसूली कार्य मुस्तैदी से किया जाये तथा इस दौरान सम्पत्तिकर शाखा टाऊन हॉल एवं सभी क्षेत्रीय कार्यालय (वसूली प्रभाग) खुले रहेंगे। वहीं सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर कर जमा करने के लिये आने वाले करदाताओं को कोई असुविधा न हो इसके लिये प्रत्येक कार्यदिवस को कम से कम दो घण्टे प्रात: 9.00 बजे से 11.00 बजे तक कर संग्रहक एवं वसूली प्रभारी उपस्थित रहेंगे तथा यह व्यवस्था अवकाश के दिनों में भी लागू रहेगी। वहीं निगमायुक्त ने निर्देश दिेये कि 31 मार्च 2010 तक निगम के सभी राजस्व वसूली प्रभारी एवं कर संग्रहकों का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा लेकिन किसी विशेष एवं अपरिहार्य स्थिति में संबधित कर्मचारियों को आयुक्त नगर निगम से अवकाश स्वीकृत कराना होगा। इसको लेकर निगम के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: