पल्स पोलियो अभियान : लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा ने नन्हे मुन्हों को पिलाई जिन्दगी की दो बूंद
महापौर भी शामिल हुई अभियान में
ग्वालियर 7 फरवरी 10। लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने आज सिविल हास्पीटल हेमसिंह की परेड में नन्हे-मुन्हे बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर जिले में विशेष पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की । इसी तरह महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने लक्ष्मीगंज स्थित प्रसूति गृह परिसर में नन्हे-मुन्हे बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई । इस अवसर पर पार्षद श्रीमती खुशबू गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अर्चना शिंगवेगर व सिविल सर्जन डा. निधि व्यास सहित अन्य चिकित्सक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे । पल्स पोलियो अभियान के तहत 8 व 9 फरवरी को जन्म से पांच वर्ष तक के उन बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी जो आज दवा पीने से वंचित रह गये हैं । ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पल्स पोलियो अभियान के लिये कुल 2027 पोलियो बूथ बनाये गये थे। इनमें से 1012 बूथ शहरी क्षेत्र में एवं 1015 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित किये गये थे। डॉ. शिंगवेकर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान को अंजाम देने के लिये 2440 टीम गठित की गई थी। मेला, हाट बाजार, स्टेशन व बस अड्डों आदि पर दवा पिलाने के लिये 16 चलित इकाइयां भी गठित की गईं थी। इनके अलावा 107 ट्रान्जिट बूथों ने भी काम किया हैं। पोलियोरोधी खुराक पिलाने के लिये 4880 वेक्सीनेटर तैनात किये गये थे। साथ ही 286 पर्यवेक्षक व 250 कर्मचारी सहयोगी स्टॉफ के रूप में तैनात किये गये हैं। अभियान के तहत 8 व 9 फरवरी को घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें