दवाओं के अवैध कारोबार को रोकने के लिये जिला प्रशासन ने की छापामार कार्रवाई
ग्वालियर 06 फरवरी 10। दवाओं के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये जिला प्रशासन के दल द्वारा आज नगर में विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी को एक आम नागरिक ने आज लिखित में और गुप्त रूप से सूचना दी थी कि नगर में कुछ लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध रूप से दवायें विक्रय करने के लिये विभिन्न जगहों पर संग्रहित कर रखी गईं हैं। यह सूचना मिलने पर कलेक्टर द्वारा अधीक्षक भू-अभिलेख श्री बनवारिया के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षकों का दल संबंधित स्थानों पर छापामार कार्रवाई के लिये भेजा गया। छापामार दल में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के ड्रग इन्सपेक्टर श्री योगेश गुप्ता, खाद्य निरीक्षक श्री अयूब खान, श्री मोहन पाटनकर व श्री विनीत वर्मा आदि शामिल थे।
कलेक्टर द्वारा भेजे गये छापामार दल ने हरीशंकर पुरम स्थित दो मकानों में कार्रवाई कर विभिन्न कक्षों में अवैध विक्रय के लिये रखी गईं दवायें जप्त की हैं। इसी तरह हुजराज पुल के समीप भी एक मकान में इसी प्रकार की दवायें जप्त की गईं हैं। छापामार दल में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर श्री योगेश गुप्ता ने बताया कि इस कार्रवाई में जो दवायें जप्त की गईं हैं, वे सेम्पल की दवायें थीं, जिन्हें विक्रय करना अवैध है।
उल्लेखनीय है कि जिले में खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण एवं कालाबाजारी पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिये कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की पहल पर बीते दिनों में कई बड़ी कार्रवाइयां की गई हैं, इससे जिले के आम जनमानस में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है, इस बात की पुष्टि आज हुई कार्रवाई के लिये एक आम नागरिक द्वारा प्रशासन को सूचित करने से होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें