मंगलवार, 2 फ़रवरी 2010

भारत सरकार का कियोस्‍कों के लिये खरीदी बिक्री पोर्टल प्रारंभ

भारत सरकार का कियोस्‍कों के लिये खरीदी बिक्री पोर्टल प्रारंभ

ग्‍वालियर/ मुरैना/ भिण्‍ड / दतिया/ शिवपुरी/ श्‍योपुर 2 फरवरी 10 , बहुप्रतीक्षित कॉमन सर्विस सेण्‍टर, ई शासन, ई व्‍यापार, ई बिक्री खरीद आनलाइन पोर्टल विगत दिवस प्रारंभ हो गया, और इसने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है ।

कियोस्‍कों, व्‍यक्तिगत यूजरों के लिये कियोस्‍क माध्‍यम से संचालित होने वाला यह पोर्टल खरीद एवं बिक्री दोनों प्रकार की सुविधायें मुहैया कराने के साथ विभिन्‍न शासकीय योजनाओं, तकनीकी, प्रौद्योगिकीयों, मौसम व मण्‍डी के ताजा हाल निशुल्‍क उपलब्‍ध कराता है, साथ ही सूचना का अधिकार, सूचना का अधिकार का ई प्रशिक्षण भी पोर्टल पर उपलब्‍ध होने के साथ प्रायवेट एवं सरकारी सेवायें, शिकायत, आवेदन, प्रमाणपत्र, पंजीयन, रोजगार कार्यालय, निर्वाचन, कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य, बीमा, शिक्षा, ई शासन, समाज कल्‍याण, ग्रामीण ऊर्जा जैसी सेवायें , जानकारीयां एवं अन्‍य कई महत्‍वपूर्ण सेवायें यहॉं उपलब्‍ध हैं ।

अब इण्‍टरनेट के या कियोस्‍क के जरिये कोई भी व्‍यक्ति भारत सरकार के इस पोर्टल का लाभ उठा सकता है । शुरूआत में 30 दिन का ट्रायल निशुल्‍क उपलब्‍ध कराया गया है । 1 फरवरी से इस पोर्टल ने अपना काम करना प्रारंभ कर दिया है । इस सम्‍बन्‍ध में विस्‍तृत जानकारी या पंजीयन हेतु ग्‍वालियर टाइम्‍स या नेशनल नोबल यूथ अकादमी के मुरैना कार्यालय से सम्‍पर्क स्‍थापित किया जा सकता है या ई मेल भेज कर जानकारी मंगाई जा सकती है । यह पोर्टल सी- डैक द्वारा डिजाइन किया गया है । तथा भारत विकास प्रवेश द्वार के नाम से संचालित हो रहा है ।     

कोई टिप्पणी नहीं: