मंगलवार, 2 फ़रवरी 2010

नेता प्रतिपक्ष ने सफाई व्यवस्था पर महापौर को ज्ञापन सौंपा - महापौर ने निगमायुक्त को व्यवस्था सुधारने हेतु पत्र लिखा

नेता प्रतिपक्ष ने सफाई व्यवस्था पर महापौर को ज्ञापन सौंपा - महापौर ने निगमायुक्त को व्यवस्था सुधारने हेतु पत्र लिखा

ग्वालियर दिनांक- 01.02.2010- नेता प्रतिपक्ष शम्मी शर्मा ने क्षेत्रीय कार्यालयों के व्यवस्थापन के बाद विभिन्न क्षेत्रों मेें आ रही सफाई समस्या को लेकर महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता से मांग की है कि क्षेत्रीय कार्यालयों का पुर्नव्यवस्थापन किया जाए तथा पुर्न व्यवस्थापन के लिए पार्षदों की राय ली जाए।

नेता प्रतिपक्ष शम्मी शर्मा ने महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि वार्डों के परिसीमन के बाद से बदली क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थिति के बाद निगम के अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय कार्यालयों का व्यवस्थापन किया गया जिसके बाद पूर्व के 20 क्षेत्रीय कार्यालयों के स्थान पर अब 21 क्षेत्रीय कार्यालय बना दिये गये हैं, परंतु क्षेत्रीय कार्यालयों के विस्थापन के बाद वार्डों में सफाई व्यवस्था और अधिक चरमरा गई है इसलिये क्षेत्रीय कार्यालयों का पार्षदों की सहमति से पुर्नव्यवस्थापन करने की मांग नेता प्रतिपक्ष ने महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता से की है। इस पर महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष को बताया कि इस व्यवस्था के लिये विगत 29 जनवरी 2010 को निगमायुक्त को पत्र लिखा जा चुका है कि शीघ्र ही यह व्यवस्था सुधारें।

महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा बताया गया कि क्षेत्रीय कार्यालयों पर कर्मचारियों के हुये व्यवस्थापन के कारण क्षेत्र की सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है उन्होंने समस्त सहायक आयुक्तों तथा विभिन्न विभागों के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि आगामी 3 दिवस में विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का पर्यवेक्षण कर क्षेत्रीय कार्यालयों के व्यस्थापन से उत्पन्न हुई अव्यवस्था में सुधार लावें। उन्होंने निगमायुक्त को यह भी निर्देशित किया है कि मैं स्वयं तथा मेयर-इन-कांउसिल के साथी सदस्य आकस्मिक रूप से विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे तथा उन्होंने माननीय पार्षदों से भी अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सहयोग करने का अनुरोध किया है।

श्री शम्मी शर्मा के ज्ञापन के संबंध में महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने बताया कि मैं पूर्व में शुक्रवार दिनांक 29 जनवरी 2010 को ही निगमायुक्त को पत्र लिख चुकी हूँ कि क्षेत्रीय कार्यालयों की व्यवस्था के समय क्षेत्रीय पार्षदों से भी माहिती ली जावे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: