सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

लेखा संबंधी अल्पकालीन प्रशिक्षण फरवरी, मार्च में लेखा संबंधी अल्पकालीन प्रशिक्षण फरवरी, मार्च में

लेखा संबंधी अल्पकालीन प्रशिक्षण फरवरी, मार्च में

ग्वालियर 29 जनवरी 10। तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को अल्पकालीन कार्य एवं शासन निर्देशों की अद्यतन जानकारी देने के लिये लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर में फरवरी एवं मार्च माह में अल्पकालीन प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में कर्मचारियों को अंकेक्षण, भण्डार प्रबंधन, केशियर व अकाउंटेन्ट संबंधी कार्य तथा पेंशन संबंधी जानकारी दी जायेगी।

       शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकेक्षण संबंधी प्रशिक्षण 16 फरवरी से 24 फरवरी तक, भण्डार प्रबंधन का 25 फरवरी से तीन मार्च एवं 22 मार्च से 27 मार्च तक, कैशियर एवं अकाउंटेन्ट संबंधी कार्य का 8 मार्च से 20 मार्च तथा पेंशन संबंधी प्रशिक्षण 4 मार्च से 6 मार्च तक दिया जायेगा।

       अल्पकालीन प्रशिक्षण भविष्य में भी तीन सत्रों में उक्त विषयों का अल्पकालीन प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। प्रथम सत्र फरवरी से मार्च में, द्वितीय सत्र जून से जुलाई एवं तृतीय सत्र अक्टूबर से नवम्बर में आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण शुल्क का भुगतान पैतृक विभाग द्वारा किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षणों हेतु कर्मचारी का नाम, पूर्ण विवरण सहित निर्धारित शुल्क के साथ प्रस्तावित कर प्रशिक्षण पूर्व माह के अंतिम कार्य दिवस तक प्राचार्य, लेखा प्रशिक्षण शाला, मोतीमहल, ग्वालियर को भेजने की व्यवस्था करने को प्राचार्य ने लिखा है। वर्तमान सत्र हेतु नाम शुल्क सहित प्रशिक्षण प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व तक भेजने को कहा है।

       म प्र. शासन वित्त विभाग के निर्देशों के परिपालन में संभाग के समस्त कार्यालय प्रमुखों से अनुरोध किया गया है कि अपने कार्यालय के तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को उक्त अल्पकालीन प्रशिक्षणों में अधिक से अधिक संख्या में भेजना सुनिश्चित करें, ताकि सभी कर्मचारी शासन कार्य विधि एवं नियमों, निर्देशों की जानकारी प्राप्त कर शासकीय कार्य को सुचारू रूप से संपादित कर सकें। अपने अधीनस्थ कार्यालयों को भी सूचित कर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित करने को भी कार्यालय प्रमुखों से कहा गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: