सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

मतगणना के लिये प्रवेश पत्र जारी करने का दायित्व डिप्टी कलेक्टर सोलंकी को

मतगणना के लिये प्रवेश पत्र जारी करने का दायित्व डिप्टी कलेक्टर सोलंकी को

ग्वालियर 29 जनवरी 10। जिले की जनपद पंचायत मुरार एवं घाटीगांव (बरई) में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत डाले गये मतों की गिनती एक फरवरी को एम एल बी. कॉलेज में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतगणना हॉल में अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रवेश के लिये प्रवेश पत्र जारी करने का दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्री के एस. सोलंकी को सौंपा है। उनके सहयोग के लिये पाँच अन्य कर्मचारी भी तैनात किये गये हैं।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बताया कि जनपद पंचायत मुरार की मतगणना एक फरवरी को प्रात: 9 बजे से एम एल बी. कॉलेज के मुख्य भवन में होगी। इसी तिथि व इसी समय जनपद पंचायत घाटीगांव (बरई) की मतगणना एम एल बी. कॉलेज के एम बी ए. भवन/ इण्डोर स्टेडियम में की जायेगी। श्री श्रोत्रिय ने बताया कि मतगणना के लिये तैनात किये गये अधिकारी व कर्मचारियों को अवकाश के दिनों में अर्थात 30 एवं 31 को भी  प्रवेश-पत्र बनाने का काम कलेक्ट्रेट में जारी रहेगा। प्रवेश-पत्र बनवाने के लिये अधिकारी कर्मचारियों को अपना नियुक्त पत्र व पास पोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ देने होंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: